अबुधाबी । तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास (33 रन पर 5 विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 145 रन पर ढेर कर दिया।
पाकिस्तान को इस तरह पहली पारी में 137 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई। अब्बास ने कल अंतिम सत्र में आस्ट्रेलिया के दो विकेट निकाले थे और आज तीन विकेट निकालकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। अब्बास ने इससे पहले 46 रन पर पांच विकेट लिये थे।
आस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 20 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 50.4 ओवर में 145 रन पर सिमट गयी। नाबाद बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने 13 रन से आगे खेलते हुये सर्वाधिक 39 रन बनाये। नौवें नंबर के बल्लेबाज़ मिशेल स्टार्क ने 45 गेंदों में 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
आस्ट्रेलिया के एक समय सात विकेट मात्र 91 रन पर गिर गये थे। लेकिन मार्नस लाबुचांगे ने 25 और स्टार्क ने 34 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को 145 तक पहुंचाया। अब्बास के पांच विकेट के अलावा बिलाल आसिफ ने 23 रन पर तीन विकेट लिये।