Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
vivo z3 launched 6gb ram specifications price in hindi - 6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ VIVO Z3, देखिये इस फ़ोन के फीचर्स - Sabguru News
होम Business 6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ VIVO Z3, देखिये इस फ़ोन के फीचर्स

6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ VIVO Z3, देखिये इस फ़ोन के फीचर्स

0
6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ VIVO Z3, देखिये इस फ़ोन के फीचर्स
vivo z3
vivo z3

वीवो ने पिछले हफ्ते ही चीनी बाजार में अपनी ज़ेड सीरीज़ का नया स्मार्टफोन वीवो ज़ेड3आई लॉन्च किया था। वहीं आज कंपनी ने अपनी ज़ेड सीरीज़ को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन वीवो ज़ेड3 लॉन्च कर दिया है। वीवो ज़ेड3 को कंपनी के पुराने स्मार्टफोन ज़ेड1 के अपडेटेड वर्ज़न के रूप में पेश किया गया है। यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है जहां यह दो अलग-अलग चिपसेट वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

vivo z3 के फीचर्स 

1.इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है

2.कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.5 पर पेश किया गया है जो कंपनी के ही एआई असिस्टेंट जोवी के साथ काम करता है।

3.वीवो ने ज़ेड3 को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट तथा स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है।

4.स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट वाला वेरिएंट जहां 4जीबी रैम सपोर्ट करता है वहीं स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट वाले वेरिएंट में कंपनी ने 6जीबी की रैम मैमोरी दी है।

5.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एआई तकनीक वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

6.वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद नॉच में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

7.पावर बैकअप के लिए यह फोन डुअल इंजन फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाली 3,315एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।