Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bhagwa kranti bike rally at sanvalawas in bhinmal-नवरात्र पर भगवा क्रांति संगठन ने सांवलावास ने निकाली विशाल वाहन रैली - Sabguru News
होम Rajasthan Jalore नवरात्र पर भगवा क्रांति संगठन ने सांवलावास ने निकाली विशाल वाहन रैली

नवरात्र पर भगवा क्रांति संगठन ने सांवलावास ने निकाली विशाल वाहन रैली

0
नवरात्र पर भगवा क्रांति संगठन ने सांवलावास ने निकाली विशाल वाहन रैली

जालोर। जालोर जिले के भीनमाल कस्बे के सांवलावास गांव में हिंदूवादी संगठन भगवा क्रांति की तरफ से हिन्दू समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से अध्यक्ष महेंद्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में दुदेश्वर महादेव मंदिर में विशाल सम्मेलन आयोजित किेया गया। सम्मेलन में बड़े, बुजुर्ग, माताओं, बहनों, युवाओं व बच्चों समेत पूरा गांव मौजूद रहा।

सांवलावास संगठन के पदाधिकारियों की तरफ से मुख्य अतिथि भगवा क्रांति के प्रदेशाध्यक्ष नपसाराज ओबातरी, संगठन के संयोजक भारत सिंह देवल मेढा, जिला उपाध्यक्ष नवीन त्रिवेदी, वणधर करड़ा अध्यक्ष तेजसिंह, शक्तिसिंह देवल, नरपत गोस्वामी करड़ा समेत गणमान्यजनों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर शीर्ष पदाधिकारियों ने अध्यक्ष महेंद्रसिंह एवं पूरी सांवलावास टीम का भी सम्मान किया।

सम्मेलन से पहले सांवलावास, चाटवाड़ा, वणधर, रोपसी, आलडी खांडादेवल गांव होते हुए भीनमाल में क्षेमकरी माताजी मन्दिर तक विशाल वाहन रैली भी निकाली गई। जिस गांव से भी रैली गुजरी वहां ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। सडक किनारे स्वागत द्वार भी बनाए गए।

सांवलावास अध्यक्ष महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ग्रामवासियों का आग्रह रहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर धर्म के प्रचार प्रसार के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इसलिए संगठन पक नवरात्र के शुभ अवसर पर हिन्दू जन जागृति अभियान के तहत भव्य वाहन रैली का आयोजन किया।

संगठन ने गौ माता के उपयोगार्थ करीब 4 लाख रुपए की धनराशि भी दान स्वरूप एकत्र की है। इसका सदुपयोग https://youtu.be/fPmcHWj_A8Qहोगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष महेंद्रसिंह राजपुरोहित, मोडाराम, गोपाल प्रजापत, विक्रम, मोहनलाल, अर्जुन,पारस, गवराराम, मोतीलाल, जोगाराम, जबराराम, नरसाराम, रमेश, प्रकाश, विक्रम, श्रवण, कांतिलाल, विक्रम दर्जी, विक्रम, मफाराम, उत्तम, पीराराम, भावेश, वागाराम, नरपत गिरी करड़ा, सांवलावास व आसपास के गांवों से धर्मप्रेमी मौजूद रहे।