Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
water crisis at panchsheel colony in ajmer-पंचशील कॉलोनी में 96 घंटे से नहीं आया पानी, लोगों का सब्र टूटा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पंचशील कॉलोनी में 96 घंटे से नहीं आया पानी, लोगों का सब्र टूटा

पंचशील कॉलोनी में 96 घंटे से नहीं आया पानी, लोगों का सब्र टूटा

0
पंचशील कॉलोनी में 96 घंटे से नहीं आया पानी, लोगों का सब्र टूटा

अजमेर। शहर में पेयजल सप्लाई को लेकर अब आमजन का सब्र टूटने लगा है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद लोग अब जनप्रतिनिधियों की बजाय प्रशासन की चौखट पर गुहार लगा रहे हैं।

शुक्रवार को 96 घंटे के बाद दशहरे के दिन भी पेयजल सप्लाई नहीं होने के कारण पंचशील कॉलोनी के वांशिदों ने जलदाय विभाग के ​खिलाफ जमकर नाराजगी जताई साथ ही सामूहिक रूप से अवकाश के दिन भी कलेक्ट्रेट जा पहुंचे।

पानी की समस्या के उपजे असंतोष को भांप प्रशासन भी अलर्ट हो गया तथा आनन फानन उच्चाधिकारी अवकाश के बावजूद कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर आरती डोगरा ने भी जलदाय विभाग के आला अफसरों को मौके पर बुलवा लिया।

पंचशील कॉलोनी के वाशिंदों ने कलक्टर को बताया कि 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक 96 घंटे गुजर चुके हैं लेकिन घरों के नलों में पानी नहीं आया। पेयजल सप्लाई नहीं आने से त्योहार के दिन भी लोग परेशान हैं। जलदाय विभाग के अधिकारी से फोन पर शिकायत दर्ज कराई तो उन्होंने पानी नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड लिया तथा कहा कि आगे से पानी आएगा तब ही सप्लाई खोली जाएगी।

पूर्व में प्रशासन ने भरोसा दिलाया था कि 48 घंटे से निर्धारित समय पर पेयजल सप्लाई होगी। इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। कई बार ज्ञापन देकर लोग इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं। पेयजल की समय पर आपूति नहीं होने से असंतोष बढ रहा है।

कलक्टर ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को जायज बताते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई तथा निर्धारित अवधि में पेयजल सप्लाई के निर्देश दिए।

ज्ञापन देने वालों में पंचशील कॉलोनी के राधाकिशन आहूजा, नरेश सबलानी, श्रीचंद मोतीयानी, होतचंद लालवानी, गोपचंद पारवानी, आनंद माथुर, टेकचंद गोदवानी, विजय मौर्य समेत बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।