Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
education of politicians HINDI ME - आखिर कौन सा नेता कितना पढा लिखा है - Sabguru News
होम India Politics आखिर कौन सा नेता कितना पढा लिखा है

आखिर कौन सा नेता कितना पढा लिखा है

0
आखिर कौन सा नेता कितना पढा लिखा है

SABGURU NEWS POLITICS : नमस्कार दोस्तों आप जब किसी नेता के बारे में सुनते हैं तो आप लोगो के मन में एक अलग ही छवि नजर आ जाती है। उनकी छवि इस कदर होती है लाल बत्ती वाली गाड़ी कहीं सिक्योरिटी गार्ड्स और भी कई तरह की सुविधाएं और कई लोगों के साथ था वीआईपी भी जुड़ा होता है।

कई बार आपके मन में सवाल आता होगा कितने बड़े पद पर नेता बनने के लिए उन्होंने बहुत कुछ करा होगा आपके और हमारे जैसे ही लोग इन्हें वोट देते हैं और उन वोटों के सहारे ही धीरे-धीरे करके बहुत बड़े नेता बन जाते हैं लेकिन आखिर अंत में से कितने ऐसे नेता है जो कि पढ़े लिखे हैं या पढ़े लिखे हैं तो कितने पढ़े लिखे हैं।

आज की खबर में आपको ही बताएंगे कि हमारे नेता कितने पढ़े लिखे हैं सभी नेताओं की बात करना तो काफी बड़ा हो जाएगा इसलिए कुछ चुनिंदा नेताओं के बारे में आज हम बात करेंगे नीचे एक टेबल दी गई है जिसके द्वारा हम ने बताया है की कौन सा नेता कितना पढ़ा लिखा है और किस पद पर है यह रह चुका है इसे ध्यान से देखिए और जानिए जिन नेताओं को आप केवल टीवी में देखते हैं या फिर भीड़ के इर्द-गिर्द गिरे हुए देखते हैं आखिर में पढ़े लिखे कितने हैं।

1 .

Smriti Irani B.com, Part 1 भारत की मानव संसाधन विकास मंत्री
2 Manmohan Singh पीएच. डी ex-pm
3 Uma Bharti 6TH Cabinet Minister
4 Rabri Devi 3 th पूर्व बिहार की मुख्यमंत्री
5 Murli Manohar Joshi M.Sc. RSS Pracharak and BJP
6 M Karunanidhi 10 TH Tamil Nadu Chief Minister
7 Indira Gandhi University of Oxford EX PM
8 Sonia Gandhi diploma प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडियन नैशनल कांग्रेस
9 Rahul Gandhi Masters प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडियन नैशनल कांग्रेस
10  लालू यादव  लॉ में ग्रेजुएशन पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री