Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोदी सरकार की नींद उड़ाने को सिरोही से अयोध्या को निकला युवाओं का दल - Sabguru News
होम UP Ayodhya मोदी सरकार की नींद उड़ाने को सिरोही से अयोध्या को निकला युवाओं का दल

मोदी सरकार की नींद उड़ाने को सिरोही से अयोध्या को निकला युवाओं का दल

0
मोदी सरकार की नींद उड़ाने को सिरोही से अयोध्या को निकला युवाओं का दल
प्रवीण तोगड़िया के आह्वान पर राम मंदिर के लिए अयोध्या को कूच करते सिरोही के अंतर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के युवा।
प्रवीण तोगड़िया के आह्वान पर राम मंदिर के लिए अयोध्या को कूच करते सिरोही के अंतर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के युवा।
प्रवीण तोगड़िया के आह्वान पर राम मंदिर के लिए अयोध्या को कूच करते सिरोही के अंतर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के युवा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। राममंदिर मुद्दे पर मोदी सरकार की नींद उड़ाने के लिए अंतर राष्ट्रिय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया के आह्वान पर अयोध्या कूच में भाग लेने के लिए प्रथम चरण में सिरोही से अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल के 45 युवा कार्यकर्ता बस द्वारा अयोध्या हेतु रवाना हुए।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापत के अनुसार सिरोही से राष्ट्रीय बजरंग दल के जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश राजगुरु के नेतृत्व में 46 कारसेवकों का पहला जत्था आज रवाना हुआ जो कल रात्रि में लखनऊ पहुंचेगा। 65 युवा ट्रेन द्वारा ओर रवाना होंगे।
कुल सिरोही जिले से 109 कारसेवकों का जत्था अयोध्या कूच में भाग लेगा। कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री इन्द्रजीतसिंह राजगुरु ने इस अवसर पर कहा कि विगत 500 वर्षों से अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मन्दिर के लिए सन्तो के नेतृत्व में हिंदू समाज ने संघर्ष किया। 6 दिसम्बर 1992 बाबरी ढांचा भी कारसेवकों द्वारा गिराया गया।
खुदाई में भी राम मंदिर से सम्बंधित साक्ष्य कोर्ट को मिले है । राजनीतिक पार्टियों ने भी राम के नाम से सत्ता प्राप्त की मगर राम अभी भी टेंट में है
डॉ प्रवीण तोगड़िय के नेतृत्व में लाखों की संख्या में कारसेवकों का काफिला अयोध्या कूच में भाग लेगा व लोकतांत्रिक तरीके से राम मंदिर का भव्य निर्माण हेतु संसद में कानून बनाने हेतु केन्द्र सरकार पर दबाव डाला जाएगा।
सम्पूर्ण राजस्थान से 5 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे।
सिरोही से रमेश कोठारी, डॉ बी एल विश्नोई ,देवेन्द्र प्रजापत,कमल सिंह थुर, जितेंद्र सिंह देवड़ा,राजकुमार हरिजन,ने पहले जत्थे को केसरिया झंडे से रवानगी दी।