Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
world 2050 : hkh public school ajmer exhibition 2018-HKH पब्लिक स्कूल में लगी प्रदर्शनी में दिखी वर्ल्ड 2050 की झलक - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer HKH पब्लिक स्कूल में लगी प्रदर्शनी में दिखी वर्ल्ड 2050 की झलक

HKH पब्लिक स्कूल में लगी प्रदर्शनी में दिखी वर्ल्ड 2050 की झलक

0
HKH पब्लिक स्कूल में लगी प्रदर्शनी में दिखी वर्ल्ड 2050 की झलक

अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में शनिवार को ’वर्ल्ड 2050’ वार्षिक प्रदर्शनी 2018 का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर, किरण ठाकुर, प्राचार्या मधु गोयल के सान्निध्य में मुख्यअतिथि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेन्ट कर्नल अमित डागर ने किया।

इस मौके पर कर्नल डागर ने प्रदर्शनी अवलोकन करने के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी अत्यंत रोचक है तथा इसमें सभी विषयों का सारगर्भित समावेश किया गया है। प्रतिस्पर्धा के दौर में वैज्ञानिकता के प्रभाव से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा है। ऐसे में हमारे सामाजिक मूल्यों को 2050 तक संभाल कर रखना हमारे लिए चिंतनीय विषय है।

तकनीकी युग का यह दौर भविष्य में विस्तृत रुप लेगा और हमारे पारस्परिक सहयोग, भावनाओं, त्याग, समर्पण जेसे नैतिक मूल्यों के साथ ही इसको बनाए रखा जा सकता है।

प्रदर्शनी प्रभारी प्रियंका शर्मा ने बताया कि विज्ञान विषय से संबंधित माॅडलों के जरिए जानकी पहलवानी, रघुराज सिंह, हर्ष राजावत, भावेश बाकोलिया, निष्ठा चोपड़ा, गौरव नवानी, अजयवीर, सोनिया रावत द्वारा मार्स, चन्द्रमा की सैर, रोबोटिक ट्रांसपोर्ट, माॅर्डन ट्रांसपोर्ट, वायु यातायात, एडवांस स्पीड ब्रेकर, पृथ्वी एवं इसरों तथा नासा के भावी मिशन, भावी कृषि तकनीकी, कंकाल तंत्र एवं भविष्य रुपान्तरण, भविष्य भोजन, बुलेट ट्रेन आदि ने दर्शकों को 2050 की सैर करवाई।

सामाजिक विज्ञान में स्मार्ट अजमेर भावी परिकल्पना, प्लैट टक्टोनिजम, पृथ्वी संरचना का बदलता स्वरुप, मंगल पर जीवन, ब्रह्मांड-सौर परिवार में परिवर्तन, तकनीकी रोड-ब्रिज हाईट्रोरिलक ब्रिज, भूकंप अवरोधक काॅलोनी को सोनाक्षी माथुर, रश्मि नवानी, यशवर्धन सिंह खंगारोत, अजमेर सिंह रावत, शिक्षा सोनी, दीपिका साहू, वैभव व्यास, कनिका गहलोत, भरत लख्सरानी, आशीश अजमेरा द्वारा बनाए गए माॅडलों को दर्शकों ने सराहा।

हिन्दी विभाग के देव वच्चानी व अंशु गंगवाल ने 2050 के सामाजिक परिवेश में शिशुपालन गृह, रोबोट फैक्ट्री, आॅक्सीजन आपूर्ति संयंत्र, अत्याधुनिक परिवहन व्यवस्था, साइबर कैफे, वृद्धाश्रम आदि के तकनीकी प्रारुप को माॅडल के जरिए बताया गया।

अंग्रेजी विभाग ने फ्यूचर क्लासरुम व 21वीं सेन्चुरी स्किल्स विषय पर अपने माॅडल प्रस्तुत किए जो निकिता, सरस्वती, सलोनी, कीर्तन, आयूब, रंजना आदि छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक व कल्पनाशीलता का परिचायक रहे।

संस्कृत विभाग द्वारा ’संस्कृत बनेगी नासा की भाषा’ व आॅनलाइन विवाह को छात्र यश दौलतानी, अनुज गुप्ता, गौरव साहू, नीतिन कुमार, अष्विनी वैष्णव व अंश सोनी द्वारा प्रदर्शित किया गया।

कम्प्यूटर विभाग की ओर से कन्ट्रोलिंग इलेक्ट्रिसिटी गेजेट थ्रो मोबाइल, वायरलेसकन्ट्रोल, फ्यूचर होम थियेटर, फ्यूचर आॅफ अर्थ, साउण्ड कंट्रोलर, ड्रोन (फ्यूचर नो व्हील व्हीकल), फ्यूचर 3क् होम थियेटर प्रोजेक्टर, फ्यूचर लेबर, फ्यूचर की बोर्ड आदि दुष्यंत सिंह, प्रेम आडवानी, तनिष्का साहू, जीशान अली, देव सोनी, राघवेन्द्र शर्मा आदि के द्वारा माॅडल प्रदर्शित किए गए।

आर्ट एण्ड क्राफ्ट विभाग द्वारा फोटो फ्रेम, वाॅल हैंगर, दीपक, भिन्न-भिन्न संदेश देते गमले, पेन्टिंग्स, कढ़ाई-बुनाई के नमूने व साज-सज्जा की हस्तनिर्मित कलाकृतियां तनिष्क, आतिश, हर्षिता, दीपक, नीतू आदि नन्हें-नन्हें कलाकारों के हाथों से उकेरी गई।

खेल विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी, योगा, फुटबाॅल आदि के नवीन तकनीकी आधारित माॅडल का प्रदर्शन किया गया। इसी तरह संगीत विभाग की मोहन वीणा, जलतरंग आदि मॉडल प्रदर्शनी का मुख्याकर्षण रहे।

रोबोटिक्स में परेश, जतिन, नवेश, हिमांषु, यश, पूजा, शिवांशी, राजवीर आदि के द्वारा बनाए गए ब्लटूथ कंट्रोल रोबोट, लाइन फाॅलोवर रोबोट, आॅटोमेटिक स्ट्रीट लाईट, टीवी रीमोट कंट्रोल रोबोट, आईआर बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम आदि माॅडल प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र रहे।

गणित विषय से संबंधित माॅडलों में विभिन्न प्रकार के थ्री-डी इवोल्यून शेप्स व डोमिनों ट्रिक्स आदि को विशाल जाट, गौरांश भारद्वाज, दिव्यांश शर्मा, नितिन मोटियानी, निशांत रावत, उन्नत शर्मा आदि के द्वारा अलग-अलग आकृतियों को ट्रिक्स से सुलझाया जो दर्शकों द्वारा अत्यधिक सराहा गया।

प्री-प्राईमरी विभाग की नर्सरी, एलकेजी, एचकेजी के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय त्योहारों की झलक माॅडल रुप में प्रस्तुत की गई, जिसमें योगिता चौहान, दक्ष प्रजापति, आरव धनोपिया, मयंक प्रजापत, लक्षिता मौर्या, अराध्य रायसिंधानी, रुचिर तंवर आदि के द्वारा बनाए गए राधा-कृष्ण दीपक, वाॅल हैंगर रंगोली, पूजा की थालियां आदि मुख्य रहे।

वाणिज्य विभाग में कनिष्का विष्णु, पिंकी जांगिड़, शशांक शर्मा, मनीष भट्टाचार्य, पुनीत पारवानी, अक्षय दौलतानी आदि विद्यार्थियों ने रोड 2050’, डिस्पाॅजल 2050, इन्डस्ट्रीयल विजन 2050 व टेक्नोलोजी आदि के द्वारा भारत की 2050 की आर्थिक स्थिति का चित्रण माॅडल द्वारा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर हिन्दी अंग्रेजी विभाग द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी के मानव जीवन पर प्रभाव से संबंधित विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक, गीत, कविता पाठ किया गया, जिसमें तकनीकी विकास के साथ-साथ मानव मूल्यों, सभ्यता, संस्कृति, भावनाओं को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया।

प्रधानाध्यापिका रीना करना ने बताया कि इस आकर्षक प्रदर्शनी का अवलोकन अभिभावकगण तथा शहर के प्रमुख विद्यालयों ईस्ट पाइंट, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय, संस्कृति स्कूल, स्वामी विवेकानन्द स्कूल, डिजाइन ईकाॅल काॅलेज आदि के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। सभी ने प्रदर्शनी को सराहा।