Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Violation of Model code of conduct : district election office issue notice to Mayor Dharmendra Gehlot-आचार संहिता उल्लंघन : महापौर धर्मेन्द्र गहलोत फंसे, देवनानी बचे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer आचार संहिता उल्लंघन : महापौर धर्मेन्द्र गहलोत फंसे, देवनानी बचे

आचार संहिता उल्लंघन : महापौर धर्मेन्द्र गहलोत फंसे, देवनानी बचे

0
आचार संहिता उल्लंघन : महापौर धर्मेन्द्र गहलोत फंसे, देवनानी बचे
Violation of Model code of conduct : district election office issue notice to Mayor Dharmendra Gehlot
Violation of Model code of conduct :  district election office issue notice to Mayor Dharmendra Gehlot
Violation of Model code of conduct : district election office issue notice to Mayor Dharmendra Gehlot

अजमेर। अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आरती डोगरा ने नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत को आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है।

विजयादशमी के मौके पर शुक्रवार को नगर निगम की ओर से पटेल मैदान में आयोजित रावण दहन के सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने मसाणिया भैरवधाम के उपासक चंपालाल महाराज को मना करने के बावजूद भी माला पहना दी।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी एवं पांच बार सांसद रहे रासासिंह रावत भी मौजूद थे। देवनानी एवं गहलोत जब चंपालाल महाराज को माला पहनाकर राजनीतिक हित साधने की कोशिश करने ही वाले थे तब नगर दंडनायक अशोक योगी ने उन्हें रोक दिया और आचारसंहिता का हवाला दिया।

इस पर गहलोत और योगी के बीच तीखी तकरार भी हुई जिस पर निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आरती डोगरा ने भी मौके पर ही आचारसंहिता का हवाला देते हुए माला पहनाने से मना किया।

देवनानी तो मान गए लेकिन महापौर ने निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में धर्मगुरु का माल्यार्पण कर ही दिया जिसे प्रशासन ने आचारसंहिता की उल्लंघन माना और शनिवार को गहलोत को नोटिस जारी कर दिया।

नोटिस दिए जाने की पुष्टि अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबूसुफियान चौहान ने की है। उन्होंने बताया कि पूर्व में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल एवं अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. लाल थडानी एवं डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी भी आचारसंहिता का उल्लंघन कर चुके हैं, जिन्हें नोटिस दिया गया है।