भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रदेश में महिला अपराधों में लगातार इजाफा होने का आरोप लगाया।
कमलनाथ ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भाजपा के पिछले 13 वर्षो के राज में अराजक तत्वों, अवसाद और आर्थिक तंगी की वजह से 27 हज़ार 457 महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। इस दौरान 93 हज़ार 479 महिलाएं छेड़छाड़ की शिकार हुईं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन 13 साल में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले 249 फीसदी बढ़ गए।
कमलनाथ ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2004-05 से 16-17 तक 27 हजार 590 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया, मगर इसमें से पांच हजार 402 करोड़ रुपए खर्च ही नहीं किये गए। मध्यप्रदेश में 32 फीसदी नाबालिग बच्चियों की शादी होती है, जिनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।