मकराना/नागौर। राजस्थान में नागौर जिले के मकराना में एक अनाधिकृत चिकित्सक डॉ. विजय कुमार बैरवा को सोनोग्राफी करते गिरफ्तार किया है।
पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार रजिस्टर्ड सोनोग्राफी सेंटर पर रजिस्टर्ड सोनोलाजिस्ट या रजिस्टर्ड चिकित्सक ही किसी भी मामले में सोनोग्राफी कर सकता है। लेकिन डॉ बैरवा सोनोग्राफी के लिए अधिकृत नहीं था।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि आर.के. सोनोग्राफी सेंटर पर डॉ. बीएल गौड सोनोग्राफी करने के लिए अधिकृत चिकित्सक हैं। लेकिन कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि उक्त सेंटर पर अनाधिकृत चिकित्सक डॉ. विजय द्वारा सोनोग्राफी की जा रही है।
जैन ने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद एक व्यक्ति को बोगस ग्राहक बनाकर पेट दर्द का पता लगाने के लिए आरके सोनोग्राफी सेंटर पर सोनोग्राफी करवाने भेजा गया। वहां अनाधिकृत चिकित्सक डॉ. विजय बैरवा ने सोनोग्राफी की जिसे गिरफ्तार करते हुए सोनोग्राफी मशीन एवं रिकार्ड को जब्त कर लिया है।