Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
supreme court dismisses PIL for lowering marriageable age of male, imposes fine-शादी की उम्र घटाने की याचिका पड़ी महंगी, लगा जुर्माना - Sabguru News
होम Delhi शादी की उम्र घटाने की याचिका पड़ी महंगी, लगा जुर्माना

शादी की उम्र घटाने की याचिका पड़ी महंगी, लगा जुर्माना

0
शादी की उम्र घटाने की याचिका पड़ी महंगी, लगा जुर्माना
supreme court dismisses PIL for lowering marriageable age of male, imposes fine
supreme court dismisses PIL for lowering marriageable age of male, imposes fine
supreme court dismisses PIL for lowering marriageable age of male, imposes fine

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने पुरुषों की शादी की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने संबंधी याचिका साेमवार को खारिज कर दी और याचिकाकर्ता वकील अशोक पांडे पर 25,000 का जुर्माना भी लगा दिया।

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायाधीश संजय किशन कौल की खंडपीठ ने वकील अशोक पांडे की याचिका पर सुनवाई के बाद कहा कि हम याचिका को खारिज करते हैं। इस याचिका में कोई योग्यता नहीं है।

न्यायालय ने न केवल पांडे की याचिका खारिज कर दी बल्कि उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। पचास वर्षीय वकील ने जुर्माना माफ करने की अपील की लेकिन न्यायालय ने उनका अनुरोध नहीं माना।

याचिकाकर्ता ने पुरुषों के लिए विवाह की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किए जाने का आग्रह किया गया था। उन्होंने दलील दी थी कि 18 वर्ष की उम्र के युवक को वोट देने और सेना में भर्ती होने का अधिकार है लेकिन विवाह करने का नहीं लिहाजा विवाह की उम्र की घटा दी जानी चाहिए।