Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Hyundai launches new santro, price at Rs 389900-ह्युंडई ने लॉन्च की नई सेंट्रो, कीमत 389900 रुपए - Sabguru News
होम Business Auto Mobile ह्युंडई ने लॉन्च की नई सेंट्रो, कीमत 389900 रुपए

ह्युंडई ने लॉन्च की नई सेंट्रो, कीमत 389900 रुपए

0
ह्युंडई ने लॉन्च की नई सेंट्रो, कीमत 389900 रुपए
Hyundai launches new santro, price at Rs 389900
Hyundai launches new santro, price at Rs 389900
Hyundai launches new santro, price at Rs 389900

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को भारतीय बाजार में लोकप्रिय बनाने वाली कार सेंट्रो को पूरी तरह से नए डिजाइन और नए इंजन के साथ मंगलवार को फिर से लॉन्च किया गया जिसकी शुरूआती कीमत 389900 रुपए है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई के कू ने ब्राड एंबेसडर अभिनेता शाहरूख खान के साथ यहां इस नई सेंट्रो को लॉन्च किया। कंपनी ने वर्ष 1998 में सेंट्रो को भारतीय बाजार में उतारा था और वर्ष 2014 के उत्तरार्द्ध में इस कार को बाजार से हटा दिया था। अब कंपनी ने फिर से इस श्रेणी के बाजार में अपनी पैठ को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इसे नये लुक, डिजाइन और इंजन के साथ लॉन्च किया है।

कू ने कहा कि के वन प्लेटफॉर्म पर बनाई गई नई सेंट्रो कार 4 सिलेंडर 1.1 लीटर पेट्रोल और 1.1 लीटर सीएनजी इंजन में उतारी गई है। इसमें 1086सीसी का इंजन है जो 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

इसी तरह से सीएनजी इंजन 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। उन्होंने नई सेंट्रो को ह्युंडई के मेड इन इंडिया दृष्टिकोण को सच्चा उदाहरण बताते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया स्थित आर एंड डी सेंटर के साथ ही इस कार को उन्नत बनाने में चेन्नई और हैदराबाद में भी बहुत काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि बाहरी के साथ ही आंतरिक साज सज्जा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें सुरक्षा के मद्देनजर दो एयर बैग दिए गए हैं। इसके साथ ही इंफोटेंमेंट पर भी जोर दिया गया है और स्टियरिंग में ब्लूटुथ और वाई फाई दिए गए हैं।

इसके साथ ही इस श्रेणी की कार में पहली बार रियर एसी वेंट भी दिया गया है। इसमें 17.64 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन ऑडियो वीडियो सिस्टम दिया गया है जो एंड्रायड ऑटो, एप्पल कार प्ले और मिरर लिंक तथा आवाज पहचाने के फीचर से लैस है। छोटी कार में पहली बार रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।

कू ने कहा कि नयी कार पर तीन वर्ष/एक लाख किलोमीटर तक की वारंटी और तीन वर्ष तक रोड साइड असिसटेस भी सुविधा दी जाएगी। इस नई कार को सात रंगों में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि पहले 50 हजार ग्राहकों के लिए इसका अखिल भारतीय एक्स शोरूम मूल्य अभी घोषित किया जा रहा है।

नई सेंट्राे के पांच संस्करण उतारे गए हैं जिसमें पेट्रोल इंजन में डीलाइट की कीमत 389900 रुपए, इरा की कीमत 424900 रुपए, माग्ना की कीमत 457900 रुपए, स्पोर्ट्ज की कीमत 499900 रुपए और आस्टा की कीमत 545900 रुपए है।

इसी तरह से माग्ना और स्पोर्ट्ज के ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) संस्करण भी उतारे गए हैं जिसकी कीमतें क्रमश: 518900 रुपए और 546900 रुपए हैं। सीएनजी मॉडल को माग्ना और स्पोर्ट्ज संस्करण में उतारा गया है जिसकी कीमते क्रमश: 523900 रुपए और 564900 रुपए है।

इस मौके पर शाहरूख खान ने वर्ष 1998 में पहली बार सेंट्रो के ब्रांड एंबेसडर बनने से लेकर अब तक की कंपनी के साथ अपने अनुभव को साझा किया और कहा कि सेंट्रो उनके परिवार का चौथा सदस्य है। जब वह फिल्म उद्योग में आये थे तब वह इस कार से जुड़े थे। वर्ष 2014 के सितंबर अक्टूबर में कंपनी ने उन्हें इस कार को रिटायर करने की जानकारी दी थी लेकिन कहा था कि नई सेंट्रो आएगी और आज यह कार आ गई है।