Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Voter Awareness Campaign launches in pali -पाली : स्वीप का पोस्टर लगाकर मतदाता जागरुकता अभियान का आगाज - Sabguru News
होम Latest news पाली : स्वीप का पोस्टर लगाकर मतदाता जागरुकता अभियान का आगाज

पाली : स्वीप का पोस्टर लगाकर मतदाता जागरुकता अभियान का आगाज

0
पाली : स्वीप का पोस्टर लगाकर मतदाता जागरुकता अभियान का आगाज
Voter Awareness Campaign launches in pali
Voter Awareness Campaign launches in pali
Voter Awareness Campaign launches in pali

पाली। पाली जिले में अब हर छोटा, बड़ा वाहन लोकतंत्र और मतदाता जागरुकता के सफर को गति देने का काम करेगा साथ ही मतदाता जागरुकता संदेश का वाहक बनेगा। इन वाहनों पर मतदान जागरुकता से संबंधित सामग्री प्रदर्शित की जा रही है।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कलक्ट्रेट के सामने मतदाता जागरुकता पोस्टर का विमोचन किया तथा आॅटो, कार आदि वाहनों पर पोस्टर चस्पा किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी से ही मतदाता जागरुकता अभियान सफल होगा और हमारी अपेक्षा के अनुरूप मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा।

उन्होंने कहा कि आॅटो एवं वाहनों में लगाए गए पोस्टर से प्रत्येक आम व्यक्ति तक अभियान में दिए जा रहे मतदान जागरुकता संदेश की पहुंच सुनिश्चित होगी।

स्वीप प्रभारी सीईओ हरिराम मीणा ने बताया कि जिलेभर में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वाहनों पर पोस्टर, स्टीकर चस्पा का मतदाता जागरुकता की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रत्येक ब्लाॅक मुख्यालय पर इस तरह अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम भागीरथ बिश्नोई, सहायक स्वीप प्रभारी डीईओ विनोद शर्मा, पीआरओ कुमार अजय, सतीश सहित अधिकारी, कर्मचारी, वाहन चालक आदि उपस्थित थे।