नयी दिल्ली । सरकार ने उत्तर प्रदेश में बहराइच से खलीलाबाद के बीच करीब 240 किलोमीटर लंबी एक नयी ब्रॉडगेज रेललाइन बिछाने का आज फैसला किया जिससे विकास के मामले में पिछड़े चार अाकांक्षी जिलों -बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर को रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि करीब 4939.78 करोड़ रुपए की लागत से इस लाइन का निर्माण 2024-25 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रसाद ने कहा कि यह लाइन जैन, बौद्ध एवं हिन्दू तीर्थस्थलों को भी जोड़ेगी। श्रावस्ती में भगवान बुद्ध के तीर्थस्थान साथ ही जैन तीर्थंकर संभवनाथ की जन्म स्थली शोभनाथ है। इसी प्रकार से बलरामपुर से 25 किलोमीटर दूर तुलसीपुर में देवी दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक देवी पाटन है। सूत्रों के अनुसार यह लाइन बहराइच से भिनगा, भिनगा से बलरामपुर, बलरामपुर से उतरौला, डुमरियागंज, बांसी, मेहंदावल होकर खलीलाबाद को जोड़ेगी।