Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli 37th Century Fastest 10,000 Runs - 37वां शतक, दुनिया के सबसे तेज 10 हजारी बने विराट कोहली - Sabguru News
होम Breaking 37वां शतक, दुनिया के सबसे तेज 10 हजारी बने विराट कोहली

37वां शतक, दुनिया के सबसे तेज 10 हजारी बने विराट कोहली

0
37वां शतक, दुनिया के सबसे तेज 10 हजारी बने विराट कोहली
Virat Kohli 37th Century Fastest 10,000 Runs
Virat Kohli 37th Century Fastest 10,000 Runs
Virat Kohli 37th Century Fastest 10,000 Runs

विशाखापट्नम। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हमवतन विश्व रिकार्डधारी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजारी बन गए हैं।

विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को नाबाद 157 रन की पारी का 81वां रन बनाने के साथ ही यह कीर्तिमान स्थापित कर दिया। विराट ने अपनी 205वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि सचिन अपनी 259 वीं पारी में इस कीर्तिमान तक पहुंचे थे। विराट ने 10 हजारी बनने में सचिन से 54 पारियां कम खेली हैं।

विराट ने गुवाहाटी में पहले वनडे में 140 रन बनाए थे और दूसरे वनडे में 81 रन पर पहुंचते ही वह दुनिया के 13वें 10 हजारी बन गए। भारतीय बल्लेबाज़ों में उनसे आगे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (328 मैच, 10123 रन), राहुल द्रविड़ (344 मैच, 10889), सौरभ गांगुली(311 मैच, 11363), सचिन तेंदुलकर (463 मैच, 18426) हैं।

10 हजार रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज़ों में श्रीलंका के कुमार संगकारा(14234), आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग(13704), श्रीलंका के सनत जयसूर्या(13430), श्रीलंका के माहेला जयवर्धने(12650), पाकिस्तान के इंजमाम उल हक(11739), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस(11579), वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा(10405) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान(10290) शामिल हैं।

29 वर्षीय भारतीय कप्तान का वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे में यह छठा शतक है और कैरेबियाई टीम के खिलाफ वह 6 शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। सचिन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 39 वनडे में चार शतक बनाए थे जबकि विराट ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 29 मैचों में 6 शतक बना दिए हैं।

विराट ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने का रिकार्ड भी कायम कर दिया है। वह 11 पारियों में 1000 के आंकड़े तक पहुंचे है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकार्ड तोड़ा है। विराट के 2018 में 11 मैचों में 1046 रन हो गए हैं और वह इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो से आगे निकल गए हैं जिन्होंने 22 मैचों में 1025 रन बनाए हैं।

2nd ODI : भारत-वेस्ट इंडीज मुकाबला रोमांचक टाई