Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Virat Kohli became 10000 runs - मुझे अपने 10 हजारी बनने पर गर्व है: विराट कोहली - Sabguru News
होम Sports Cricket मुझे अपने 10 हजारी बनने पर गर्व है: विराट कोहली

मुझे अपने 10 हजारी बनने पर गर्व है: विराट कोहली

0
मुझे अपने 10 हजारी बनने पर गर्व है: विराट कोहली
Virat Kohli became 10000 runs
Virat Kohli became 10000 runs
Virat Kohli became 10000 runs

विशाखापत्तनम । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टाई रहे दूसरे वनडे मैच में अपनी शतकीय पारी और 10 हजारी बनने की उपलब्धि पर खुशी और गर्व जताया है।

विराट ने मैच में नाबाद 157 रन की पारी खेली थी और मैन आॅफ द मैच बने। लेकिन इस पारी का 81वां रन बनाने के साथ ही वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गये और इस मामले में उन्होंने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया।

उन्होंने अपने 10 हजारी बनने को लेकर कहा,“ मैं मैच में अपनी पारी और 10 हजार रन पूरे करने की उपलब्धि पर बहुत खुश हूं और मुझे इसपर गर्व है।” कप्तान ने मैच के बाद कहा,“ मुझे लगता है कि यह बहुत रोमांचक मैच रहा। हमें विंडीज़ को भी मैच टाई कराने के लिये पूरा श्रेय देना चाहिये जिन्होंने मैच में पूरी जान लगा दी। उन्होंने सिर्फ 78 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद मैच टाई कराया। शिमरोन हेत्माएर और शाई होप की पारी बेहतरीन रही।”

29 वर्षीय बल्लेबाज़ ने मैच में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुये कहा,“ हमने पहले बल्लेबाज़ी को लेकर पहले ही तय किया था क्योंकि यहां पर मौसम गर्म है और बड़े मैचों में बचाव करना आसान होता है। विश्वकप में भी आप पहले स्कोर करें और फिर इसका बचाव करें। लेकिन दूसरी पारी में पिच काफी अलग थी।”

उन्होंने कहा,“ हम अपनी पारी में 275-280 के स्कोर के बारे में सोच रहे थे लेकिन पिच के कारण हमें कुछ अतिरिक्त रन मिल गये। हमारे लिये मैच चुनौतीपूर्ण था लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि मैच टाई रहा और हम हारे नहीं। जब रन रेट छह के नीचे चला गया तब हमें लगा कि विंडीज़ अच्छी स्थिति में हैं लेकिन कुलदीप यादव को विकेट मिल गया।”

भारतीय गेंदबाज़ों की प्रशंसा करते हुये विराट ने कहा,“ युजवेंद्र चहल ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने मैच को आखिरी तक समाप्त किया। उमेश पर लेकिन एक बाउंड्री और आखिरी में एक बाउंड्री से कुछ गड़बड़ हो गयी। लेकिन मैच ऐसे ही होते हैं। हम सभी को केवल मैच का मजा लेना चाहिये। मुझे इस मैच में बहुत मज़ा आया और वेस्टइडीज़ निश्चित ही इस मैच को ड्रॉ करने का हकदार है।”

टीम संयोजन को लेकर माथापच्ची कर रही भारतीय टीम के कप्तान ने अंबाटी रायुडू की तारीफ करते हुये कहा,“वह एक पेशेवर क्रिकेटर हैं और वह उन खिलाड़ियों में हैं जिन्हें हम स्थायी तौर पर नंबर चार पर देखना चाहते हैं। वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं और अभी अच्छी लय और फार्म में हैं।”

विराट ने वेस्टइंडीज़ को हार से बचाने के लिये हेत्माएर और शाई की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह शाई को हेडिंग्ले मैच से ही देख रहे हैं और वह कई शानदार शॉट्स खेलते हैं जबकि हेत्माएर भी अच्छे स्तर के बल्लेबाज़ हैं। वेस्टइंडीज़ को मिले 322 रनों के बड़े लक्ष्य के लिये शाई ने नाबाद 123 रन और हेत्माएर ने 94 रन की पारियां खेल टीम को हार से बचाया।