Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जानिए वेबसाइट किस तकनीक में बनी हुई है - Sabguru News
होम Technology जानिए वेबसाइट किस तकनीक में बनी हुई है

जानिए वेबसाइट किस तकनीक में बनी हुई है

0
जानिए  वेबसाइट किस तकनीक में बनी हुई है

यदि वर्डप्रेस की वेबसाइट पर काम कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि आप के अलावा और कितने लोगों की वेबसाइट वर्डप्रेस में बनी हुई है तो यह बड़ा ही आसान सा तरीका होता है सबसे पहले बात करते हैं किस की जरूरत क्यों पड़ती है तो आपको बता दें अधिकतर वर्डप्रेस की वेबसाइट ब्लॉगिंग के लिए काम में आती है और ब्लॉगिंग में आपके कई लोग प्रतिद्वंदी होते हैं तो आप को उनके सही गलत वह उनके पूरे कार्य पर नजर रखने के लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है।

बात केवल यहीं खत्म नहीं होती है कई बार यदि आप किसी प्रकार के वेबसाइट बनाने का काम करते हैं और आपको आपका कोई क्लाइंट कहता है कि मुझे उदाहरण के तौर पर sabguru.com/18-22 जैसी वेबसाइट चाहिए तो आप सबसे पहले यह देखेंगे कि आखिर sabguru.com/18-22 बनी किस टेक्नोलॉजी में है और इसके लिए आपका जानना है जरूरी है कि यह कैसे चेक करते हैं तो आपको इसके लिए हमें टूल बता रहे हैं जिसके द्वारा आप यह जान सकते हैं कि कौन सी वेबसाइट किस टेक्नोलॉजी में बनी है।

जिस टूल कि हम बात करने जा रहे हैं इससे हमारा किसी भी प्रकार का कोई भी धन संबंधित ताल्लुक नहीं है हम केवल आपकी ज्ञान के लिए इसका नाम ले रहे हैं तो कृपया आप यह ना माने कि हम इस वेबसाइट को स्पॉन्सर कर रहे हैं इस वेबसाइट का नाम है बिल्ट विद डॉट कॉम.

इस वेबसाइट पर जाकर आप जिस वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं उस वेबसाइट का डोमेन नेम लिखकर एंटर दबाएं गे या सर्च करेंगे तो आपको स्वयं साइड की पूरी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी यह वेबसाइट लगभग 90% बिल्कुल सही जवाब देती हैं कई बार यदि कोई नई टेक्नोलॉजी होती है तो यह वेबसाइट सही जवाब नहीं दे पाती अन्यथा यह वेबसाइट बहुत ही अच्छी तरीके से जवाब देती है तो अब आप यह जरूर जान सकते हैं कि कौन सी वेबसाइट किस टेक्नोलॉजी में बनी है धन्यवाद दोस्तों।