Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Thane : 3 labourers choke to death in manhole in Dombivli MIDC-ठाणे : मैनहोल में तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत - Sabguru News
होम India City News ठाणे : मैनहोल में तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत

ठाणे : मैनहोल में तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत

0
ठाणे : मैनहोल में तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत
Thane : 3 labourers choke to death in manhole in Dombivli MIDC
Thane : 3 labourers choke to death in manhole in Dombivli MIDC
Thane : 3 labourers choke to death in manhole in Dombivli MIDC

ठाणे। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम में ठेके पर काम करने वाले तीन कर्मचारियों की डोम्बिवली में नाले के मैनहोल में काम करते समय जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से मौत हो गई।

कल्याण डोम्बिवली नगर निगम (केडीएमसी) के दमकल सूत्रों के अनुसार, एमआईडीसी के कर्मचारी शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र में नाले की सफाई का काम कर रहे थे। इन कर्मचारियों में से जब एक मैनहोल में घुसा तो वह बाहर नहीं निकला।

पहले कर्मचारी का पता लगाने के दूसरा और दूसरे का पता लगाने के लिए तीसरा कर्मचारी मैनहोल में घुसा। तीनों कर्मचारियों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई।

दमकल अधिकारी ने कहा कि दमकल विभाग को शाम चार बजकर 15 मिनट पर इस घटना की सूचना मिली। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को बाहर निकाला और पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान देवीदास पचगे (30), घनश्याम (40) और महादेव जोप (38) के रूप में कर ली गई है।

इन तीनों को नाले की सफाई से पहले आवश्यक रक्षात्मक उपकरण प्रदान नहीं किए गए थे जिसके कारण इनकी मैनहोल में मौत हो गई। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।