अहमदाबाद। गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के पूर्व विधायक छबील पटेल ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली की जिस विधवा ने वहां उनके खिलाफ दुष्कर्म और शोषण आदि का मामला दर्ज कराया है वह उसे पहचानते तक नहीं है।
कच्छ जिले के अब्डासा क्षेत्र के विधायक रहे पटेल ने इस मामले को एक षडयंत्र करार दिया तथा अपने ही सीट पर भाजपा के ही पूर्व विधायक जयंती भानुशाली, जो ऐसे ही एक मामले में गत जुलाई माह में जेल गए थे, का इसके पीछे हाथ होने की आशंका से इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से दिल्ली भी नहीं गए। पुलिस की जांच में सच बाहर आ जाएगा।
ज्ञातव्य है कि दिल्ली के द्वारका थाने में हाल में एक विधवा युवती ने केस दर्ज कराया पटेल ने उसका एनजीओ शुरू कराने के नाम पर उसका दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो ले लिए। उन्होंने उससे सात लाख रूपए भी ले लिए और उस पर अन्य नेताओं और उद्योगपतियों को फंसाने के लिए भी दबाव बनाते थे।
भाजपा के अंदर ही पटेल के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले भानुशाली के खिलाफ जब जुलाई में सूरत की 21 साल की एक तलाकशुदा युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया तो इसके लिए उनके खेमे ने पटेल की तरफ ऊंगली उठाई थी हालांकि उस मामले में युवती के आरोप वापस ले लेने पर गुजरात हाई कोर्ट ने अगस्त में मुकदमें को रद्द कर दिया था।
अब पटेल ने अपने खिलाफ लगे आरोपों के भानुशाली की साजिश होने की आशंका से इंकार नहीं किया है। भानुशाली पर जब आरोप लगा था तब वह गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष थे।