अजमेर। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर स्वीप गतिविधियों के तहत जिले भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर में भी सभी ने मतदान करने की प्रतिज्ञा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने शनिवार को कलक्ट्रेट में मतदान करने की प्रतिज्ञा करने की शुरूआत हस्ताक्षर करके की। उन्होंने से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल नेहरा सहित समस्त रिटर्निग अधिकारी, स्वीप प्रभारी, मीडियाकर्मी तथा आमजन भी उपस्थित थे, जिन्हाेंने भी अपने हस्ताक्षर कर मतदान करने की प्रतिज्ञा की।
डोगरा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान करने की प्रतिज्ञा का यह हस्ताक्षर अभियान निर्वाचन तक चलता रहेगा। जिले भर में जगह जगह इस प्रकार के हस्ताक्षर अभियान होगे।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी आजाद पार्क में आयोजित मेले तथा वैशाली नगर स्थित अरबन हॉट में जिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में भी मतदाता जागरूकता स्टॉल कार्यरत है। इन स्टॉलों में स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया समझाई जाएगी।
साथ ही आगुन्तकों से मतदान की प्रतिज्ञा करवाई जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति मतदान की प्रतिज्ञा कर हस्ताक्षर अभियान का भागीदार बनेगा। मतदाता हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर करके लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था मजबूत करेंगे।