अजमेर। चुनावी माहौल के बीच कानून व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब शहर के बीचोंबीच दिन दहाडे फायरिंग की वारदात होने से सनसनी फैल गई। वारदात में आगरा गेट स्थित शिवानी इलेक्ट्रानिक्स दुकान का मालिक घायल हो गया।
रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक्टिवा पर सवार होकर आए दो नकाबपोशों में से एक ने देशी कट्टे से फायर कर दूकानदार ऋषि को घायल कर दिया। वारदात के बाद भागने की कोशिश के दौरान लोगों ने एक आरोपी को मौके पर ही धरदबोचा तथा उसकी जमकर पिटाई की। लेकिन उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। उसे बाद में पकड़ लिया गया।
घायल दूकानदार ऋषि शर्मा को उपचार के लिए नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को सदर कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का कारण खरीद-फरोख्त को लेकर बीते दिनों दोनों के बीच झड़प को बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार गोली लगने से घायल दूकानदार ऋषि शर्मा की आगरा गेट पर भोला होटल के नीचे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान है। उसे गोली इरफान उर्फ बाबा उम्र 20 साल पुत्र अजीज देशवाली ने मारी।
रविवार को ऋषि अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। दोपहर करीब 2:45 बजे इरफान उर्फ बाबा उसकी दुकान पर पहुंचा और उस पर देसी कट्टे से फायर कर दिया। गोली ऋषि के पैर की जांघ में लगी। अचानक हुई इस घटना से ऋषि घबरा गया। वह संभल पाता इससे पहले ही इरफान ने पिस्तौल उसके सीने पर तान दी, लेकिन वह दूसरा फायर होने से पहले ऋषि ने उसका हाथ ऊपर कर दिया जिससे फायर हवा में हुआ।
फायर करने के बाद इरफान वहां से भागने लगा लेकिन पास ही ठेला लगाने वाले युवक ने उसे दबोच लिया। आगरा गेट पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड उसकी पिस्तौल कब्जे में लें ली तथा मौके पर जमा लोगों ने उसकी जककर पिटाई कर डाली। इस दौरान उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। उसे बाद में पकड़ लिया गया। वारदात की सूचना मिलने पर सदर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इरफान को गिरफ्तार कर पिस्तौल कब्जे में ली।
घायल दूकानदार ऋषि का कहना है कि वह हमलावरों को नहीं जानता और उस पर गोली क्यों चलाई गई यह भी उसे नहीं मालूम। उधर हमलावर इरफान ने नशा उतरने के बाद पुलिस पूछताछ में बताया की 15 दिन पहले वह ऋषि की दुकान पर एक एलईडी खरीदने आया था जिसकी कीमत उसे ₹21000 बताई गई थी। लेकिन वह 18 से 19 हजार रुपए में खरीदना चाह रहा था। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था और ऋषि दें उसे धक्का देकर दुकान से निकाल दिया था। इसी वजह से वह गुस्से में था।
रविवार को उसने दिन में शराब पी ली उसके बाद वह अपने साथी नारायण के साथ एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर ऋषि की दुकान पर पहुंचा और उस पर फायर कर दिया। इरफान के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस थाने में धारा 307, 452, 34 एवं अवैध हथियार अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रात को उसके साथी मोडी मोहल्ला लोहागल निवासी 20 वर्षीय नारायण पुत्र राम देव रावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया।