Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Controversy over Rahul Gandhi's statement in the Panama Papers case - पनामा पेपर्स मामले में राहुल गांधी के बयान को लेकर विवाद - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal पनामा पेपर्स मामले में राहुल गांधी के बयान को लेकर विवाद

पनामा पेपर्स मामले में राहुल गांधी के बयान को लेकर विवाद

0
पनामा पेपर्स मामले में राहुल गांधी के बयान को लेकर विवाद
Controversy over Rahul Gandhi's statement in the Panama Papers case
Controversy over Rahul Gandhi's statement in the Panama Papers case
Controversy over Rahul Gandhi’s statement in the Panama Papers case

भोपाल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ‘पनामा पेपर्स’ मामले में कथित तौर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पुत्र का नाम लेने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में देर रात श्री गांधी के खिलाफ मानहानि का दावा करने की घोषणा कर दी।

चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो श्री राहुल गांधी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है, कहकर सारी हदें पार कर दीं। कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।’

चौहान के पुत्र कार्तिकेय ने भी ट्वीट कर कहा ‘आज राहुल गांधी जी ने मुझे पनामा पेपर्स में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है। मैं व्यथित हूं कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गयी है। यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उन पर कठाेरतम कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाऊंगा।’

गांधी आज सुबह इंदौर पहुंचे थे। इसके बाद वे उज्जैन और झाबुआ में चुनावी सभा करने पहुंचे। वे वापस इंदौर आए और रोड शो किया और एक सभा को भी संबोधित किया। इस बीच देर रात्रि में सोशल मीडिया पर पैंतीस सैकंड का एक वीडियाे वायरल हुआ, जिसमें वह कह रहे हैं कि पनामा पेपर्स मामले में ‘मामा के बेटे’ का नाम सामने आया है। ‘चीफ मिनिस्टर के बेटे’ का नाम पनामा पेपर्स में निकलता है, तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुयी। जबकि पाकिस्तान जैसे देश में ऐसे लोगों को जेल में डाल दिया जाता है। यह वीडियो आज का ही इंदौर संभाग का बताया जा रहा है।