Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Three hawala trader held, Rs 1.75 crore seized in ajmer-अजमेर : हवाला से जुड़े तीन कारोबारी अरेस्ट, पौने दो करोड़ रुपए जब्त - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : हवाला से जुड़े तीन कारोबारी अरेस्ट, पौने दो करोड़ रुपए जब्त

अजमेर : हवाला से जुड़े तीन कारोबारी अरेस्ट, पौने दो करोड़ रुपए जब्त

0
अजमेर : हवाला से जुड़े तीन कारोबारी अरेस्ट, पौने दो करोड़ रुपए जब्त
Three hawala trader held, Rs 1.75 crore seized in ajmer
Three hawala trader held, Rs 1.75 crore seized in ajmer
Three hawala trader held, Rs 1.75 crore seized in ajmer

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की ब्यावर सदर थाना पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनसे एक करोड़ 73 लाख 96 हजार की हवाला राशि जब्त की है।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में सतर्कता बरतते हुए अमल में लाई गई है। शहर के मंगल मार्केट स्थित अरविन्द जैन के फ्लैट से उक्त राशि को बरामद किया गया है। ब्यावर उपखंड के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि इस राशि का उपयोग चुनावों के दौरान होना था। पुलिस पूछताछ में जुटी है और आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है।

4 लाख 9 हजार 500 रूपए सीज

जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन कार्यों के लिए गठित उड़नदस्तों द्वारा मंगलवार को प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो वाहनों से 4 लाख 9 हजार 500 रूपए सीज किए गए है।

अजमेर उपखण्ड अधिकारी अंजली राजोरिया ने बताया कि मंगलवार को नसीराबाद अजमेर मार्ग पर आदर्श नगर के निकट वाहन संख्या आरजे 19 यूए 7200 की जांच उड़नदस्ते द्वारा की गई जिसमें जिसमें एक लाख 75 हजार रूपए नगद पाए गए। जिसके संबंध में जानकारी करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस कारण राशि जप्त की गई तथा वाहन को सीज कर लिया गया।

ब्यावर के उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को एफएसटी दल में कार्यरत पुलिस बल ने तारागढ़ टोलनाका पर वाहन संख्या आरजे 13 सीबी 5045 की जांच की जांच के दौरान 2 लाख 34 हजार 500 रूपए की नगद राशि पाई गई। जिसके संंबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण राशि जप्त की गई तथा वाहन को सीज कर लिया गया।