नई दिल्ली । अयोध्या में इस वर्ष दीपावली पर होने वाले ‘भव्य दीपोत्सव’ में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला श्रीमती किम जुंग सूक भाग लेंगी।
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति मून जे -इन की पत्नी श्रीमती किम जुंग सूक के नेतृत्व में दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि मंडल ने दीपोत्सव में भाग लेने की सहमति प्रदान की है। वह चार से सात नवंबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी। वह छह नवंबर को अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित दीपोत्सव की मुख्य अतिथि होंगी। इस मौके पर महारानी सूर्य रत्ना के स्मारक की आधारशिला रखी जाएगी।
अयोध्या की राजकुमारी सूर्य रत्ना का विवाह ईसा पूर्व 48 में कोरिया के राजा सूरो से हुआ था। उनकी याद में इस स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। सरकार ने यह निर्णय जुलाई में श्री मून की भारत यात्रा के दौरान लिया था।