Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Two building size by ajmer nagar nigam due commercial activity-अजमेर : बिना अनुमति व्यवसायिक गतिविधि चलाने पर दो भवन सीज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : बिना अनुमति व्यवसायिक गतिविधि चलाने पर दो भवन सीज

अजमेर : बिना अनुमति व्यवसायिक गतिविधि चलाने पर दो भवन सीज

0
अजमेर : बिना अनुमति व्यवसायिक गतिविधि चलाने पर दो भवन सीज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम ने आज शहर के गुलाबबाड़ी क्षेत्र में दो भवनों को सीज कर दिया।

राजस्व अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि एक भवन में ट्रैक्स वे कॉलेज तथा दूसरे में अत्याधुनिक हैयर सैलून संचालित था जिन्हें दो माह पहले भी नोटिस देकर आगह किया गया और अभी दो दिन पहले भी उनसे भवन निर्माण के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया लेकिन दोनों ने ही आवासीय निर्माण की मंजूरी पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर रखी थी।

आज आयुक्त हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर दोनों भवनों को निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीज कर दिया। इस दौरान भी भवन मालिक व्यवसायिक निर्माण के कोई सबूत पेश नहीं कर पाए। गौरतलब है कि नगर निगम ने इन दिनों अवैध निर्माणों खासकर आवासीय नक्शों की आड़ में व्यवसायिक निर्माणों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।