पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए शुक्रवार को अदालत में अर्जी दायर की।
यादव के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना व्यवहार न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश परिवार अदालत में हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13 (सी) (1ए) के तहत पत्नी एश्वर्या राय से तलाक के लिए अर्जी दायर की है। इस मामले में प्रधान लिपिक के प्रतिवेदन पर सुनवाई के लिए अदालत ने 29 नवम्बर की तिथि तय की है।
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव की शादी इसी साल 12 मई को हुई थी। तलाक की अर्जी दायर करने के बाद तेजप्रताप अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची रवाना हो गए हैं। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के मामले में रांची जेल में सजा काट रहे हैं।
तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की पौत्री और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री हैं।