Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
regional education institute ajmer news-अजमेर : रिज्म 2018 का समारोहपूर्वक समापन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : रिज्म 2018 का समारोहपूर्वक समापन

अजमेर : रिज्म 2018 का समारोहपूर्वक समापन

0
अजमेर : रिज्म 2018 का समारोहपूर्वक समापन

अजमेर। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में आयोजित रिज्म 2018 का शुक्रवार को औपचारिक फ्लैग हैंडिंग ओवर सैरेमनी के साथ समारोह पूर्वक समापन हो गया।

इससे पहले सुबह खेले गए फ़ुटबॉल के सेमीफ़ाइनल में भुवनेश्वर ने मैसूर को टाईब्रेकर में 2-1 से हराकर फ़ाइनल में भोपाल से खेलने की पात्रता प्राप्त की परंतु फ़ाइनल में भोपाल से टाई ब्रेकर में 4-3 से हार बैठा।

पुरुष वर्ग के टेनिस का फ़ाइनल मुक़ाबला भी भोपाल और भुवनेश्वर के बीच हुआ जिसमें भुवनेश्वर ने भोपाल को दो शून्य से हराया। कमोबेश बैडमिंटन के फ़ाइनल में भी परिस्थितियां यही रहीं जब भुवनेश्वर ने भोपाल को दो शून्य से पराजित किया।

ट्रैक एंड फ़ील्ड के मुक़ाबलों में 4×100 मीटर मिक्स रिले में भुवनेश्वर प्रथम मैसूर द्वितीय तथा अजमेर तृतीय रहा। ड्रॉईंग व पेंटिंग मुक़ाबलों में भोपाल की श्रुति दसौंधी प्रथम व गौरी मालवीय तृतीय रहीं द्वितीय स्थान पर मैसूर की मेखना वेनु रही।

साहित्यिक प्रतियोगिता की जनरल चैंपियनशिप पर अजमेर ने 12 अंकों के साथ क़ब्ज़ा किया दूसरे स्थान पर मैसूर 9 अंकों के साथ रहा। गेम्स की जनरल चैंपियनशिप पर भी अजमेर ने 23 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। भुवनेश्वर 16 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता की अंतिम स्पर्धा 4×100 मिक्स रिले से पहले मैसूर, अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर विविध अंकों के साथ प्रतिस्पर्धा में बने हुए थे। मिक्स रिले के परिणामों के उपरांत स्थिति बहुत ही रोचक हो गई जब मैसूर अजमेर भुवनेश्वर सत्रह सत्रह अंकों के साथ टाई कर गई।

ट्रैक एंड फ़ील्ड की जनरल चैम्पियनशिप तीनों संस्थानों के प्राचार्यों को संयुक्त रूप से दी गई। साहित्यिक, ट्रैक एंड फ़ील्ड व खेल कूद स्पर्धाओं के संयुक्त अंकों के बाद भुवनेश्वर ने जहां 40 अंक प्राप्त किए वहीं 52 अंकों के साथ अजमेर ने ओवरऑल चैंपियनशिप सत्र 2018 पर क़ब्ज़ा कर लिया।

एनसीईआरटी के विविध अधिष्ठातागण प्राचार्य, अजमेर प्रौ विश्वनाथप्पा,भुबनेश्वर प्रौ पीसी अग्रवाल, शिलॉन्ग प्रौ बी बरठाकुर, भोपाल प्रौ प्रधान, मैसूर प्रौ श्रीकांत की उपस्थिति में विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आयुष्मान गोस्वामी ने किया।