तेहरान । ईरान ने अपनी वायु सेना को मजबूत करने के लिए पूर्ण रूप से स्वदेश में ही निर्मित चौथी पीढ़ी के जेट लड़ाकू विमानों का निर्माण शुरू कर दिया है।
रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी ने शनिवार को इस्फहान प्रांत में आयोजित एक समारोह में ईरान की लड़ाकू विमान निर्माण कंपनी में कौसार लड़ाकू विमान के निर्माण की शुरुआत की। जनरल आमिर हतामी ने वायु सेना के नवीनीकरण की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा,“ हम गर्व से इस बात की घोषणा कर सकते हैं कि अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने के मद्देनजर हमने शांतिपूर्ण तरीके से रक्षा तकनीक हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक प्रत्येक कौसर लड़ाकू विमान के निर्माण से ईरान के 1.65 करोड़ अमेरिकी डॉलर बचेंगे। जनरल हतामी ने इस परियोजना को शत्रु द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के मुकाबले में ईरान के वैज्ञानिकों के कौशल की ऊंचाई करार दिया है।