Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
blood donation camp by VHP and bajrang dal at JLN hospital ajmer-अजमेर में विहिप और बजरंगदल का रक्तदान, 53 यूनिट रक्त एकत्र - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में विहिप और बजरंगदल का रक्तदान, 53 यूनिट रक्त एकत्र

अजमेर में विहिप और बजरंगदल का रक्तदान, 53 यूनिट रक्त एकत्र

0
अजमेर में विहिप और बजरंगदल का रक्तदान, 53 यूनिट रक्त एकत्र

अजमेर। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से रविवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 53 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय स्थित ब्लडबैंक में रक्तदाताओं की कतार लग गई।

इस मौके पर चित्ती योग संस्थान अनादि आश्रम की प्रमुख साध्वी अनादि सरस्वती और चित्रकूटधाम पुष्कर के पाठकजी महाराज ने दीप प्रज्जवलन तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का आगाज किया।

विश्वहिन्दू परिषद महानगर मंत्री लेखराज सिंह राठौड ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पांचवी बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 1990 में अयोध्या में रामजन्म भूमि पर हुई कार सेवा के दिन को हुतात्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार सेवा में बलिदान हुए कार्यकर्ताओं की पावन स्मृति तथा उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं।

संत और साध्वी रक्तदान को आगे आए

रक्तदान शिविर की शुरुआत साध्वी अनादि सरस्वती, चित्रकूटधाम के पाठकजी महाराज और शिवम स्कूल के डायरेक्टर राकेश वर्मा ने स्वयं रक्तदान करके करनी चाही। उन्हें आग्रह को परिषद और बजरंगदल ने आशीर्वाद स्वरूप माना और कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ रक्तदान करके मिसाल कायम की। पाठकजी महाराज और साध्वी अनादि सरस्वती ने कहा कि रक्तदान महादान सरीखा है, अपने शरीर का कोई भाग दूसरे जरूरतमंद को देना बहुत बडा सेवा कार्य है। विहिप तो राष्ट्र का गौरव है, जो कि रक्तदान शिविर के जरिए आमजन में सेवाभाव जाग्रह कर रहा है।

रक्तदान में इनका रहा सहयोग

रक्तदान शिविर में विहिप महानगर अध्यक्ष सत्यनारायाण भंसाली, विभाग मंत्री एडवोकेट शशिप्रकाश इंदौरिया, बजरंगदल संयोजक ओमप्रकाश राय, नीरज पारिक, सहमंत्री लोकेन्द्र मिश्रा, कैलाश सिंह भाटी, चिराग चौधरी, विशाल सांगेला, धीरज गुर्जर, विहिप मातृशक्ति प्रांत संयोजिका अलका गौड समेत बडी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।