दिवाली के दिन आप सभी के घर दीपक को से जगमगा उठते हैं और घर के बड़े आपको हमेशा यह सलाह देते हैं कि दीपक को रखने की शुरुआत मंदिर के बाद घर के दरवाजे से की जाती है और घर के हर एक कोने में दीपक को रखा जाता है लेकिन क्या आपको पता है यह दीपक रखना का तरीका क्या होता है आखिर दीपक दरवाजे के बाहर दोनों हिस्सों में क्यों रखा जाता है आज इसी के बारे में हम बात करेंगे।
दिवाली के दिन आपको आपके घर के बड़े कहते हैं दीपक को दरवाजे के बाहर रख दिया जाए जी हाँ जो आपका घर का दरवाजा होता है उसके दोनों इस समय आप दीपक को रख देते हैं इसके अलावा घर के हर एक कोने में जहां पर भी अंधेरा होता है दीपक को को रख दिया जाता है दीपक को इस तरह से रखने का कारण होता है दिवाली के दिन लक्ष्मी जी का सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि घर में सुख शांति धन संपत्ति बनी रहे और एक हिन्दू धारणा होती है कि घर के दरवाजे पर अच्छे से रोशनी होगी तो लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर उस घर में प्रवेश करेगी।
आपको बता दें दिवाली का दिन अमावस्या का दिन होता है इस जन्मदिन की तुलना में अधिक अंधेरा होता है इसके लिए हर एक अंधेरे वाली जगह पर भी दीपक को रखा जाता है जिसे उस जगह का अंधेरा खत्म हो जाए और लक्ष्मी जी को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो और जब लक्ष्मी जी प्रवेश करती हैं तो उस घर की धनसंपदा बढ़ती है।
उम्मीद करते हैं आप को यह बात पहले से पता होगा लेकिन यदि नहीं पता था तो ध्यान रखें दीपक रखना भी अपने आप में एक तरीका होता है यदि आप इसे सही तरीके से रखेंगे तो आपके घर की धन संपत्ति पड़ेगी कोशिश करें घर के दरवाजे से लेकर आपके घर के उन सभी हिस्सों में दीपक को रखा जाए जहां पर किसी भी प्रकार से अंधेरा हो रहा और ऐसी जगह रखने के बाद आपका घर जगमगा उठेगा और लक्ष्मी जी की आपके घर में बढ़ोतरी होगी लक्ष्मी का निवास रहेगा।
आज के आर्टिकल में इतना ही दोस्तों जय हिंद जय भारत दिवाली की आप सभी को शुभकामनाएं।