Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
4 railway workers died crushed by Akal Takht Express near Sandila railway station - संडीला रेलवे स्टेशन के पास अकाल तख्त एक्सप्रेस से कुचल कर चार रेलकर्मी मरे - Sabguru News
होम UP संडीला रेलवे स्टेशन के पास अकाल तख्त एक्सप्रेस से कुचल कर चार रेलकर्मी मरे

संडीला रेलवे स्टेशन के पास अकाल तख्त एक्सप्रेस से कुचल कर चार रेलकर्मी मरे

0
संडीला रेलवे स्टेशन के पास अकाल तख्त एक्सप्रेस से कुचल कर चार रेलकर्मी मरे
संडीला रेलवे स्टेशन के पास अकाल तख्त एक्सप्रेस से कुचल कर चार रेलकर्मी मरे
संडीला रेलवे स्टेशन के पास अकाल तख्त एक्सप्रेस से कुचल कर चार रेलकर्मी मरे
संडीला रेलवे स्टेशन के पास अकाल तख्त एक्सप्रेस से कुचल कर चार रेलकर्मी मरे

हरदोई । दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग पर स्थित उत्तर प्रदेश के संडीला रेलवे स्टेशन के निकट में सोमवार को अकाल तख्त एक्सप्रेस से कुचल कर चार रेलकर्मियों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई जिले के संडीला रेलवे स्टेशन और उमरताली रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा उस समय हुआ जब अप लाइन पर उमरताली और सेंट थेरेसा क्रॉसिंग के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा था कि तभी अचानक अप लाइन पर कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस आ गई जिससे वहां काम कर रहे लोहार रामस्वरूप (59), ट्रैक मैन कौशलेंद्र सिंह (30), राजेंद्र (40) और राजेश (25) ट्रेन की चपेट में आ गये।

उन्होने बताया कि रन थ्रू पर चल रही तेज रफ्तार ट्रेन में फंस कर 500 मीटर आगे तक मृतकों के शव घिसटते चले गए और अकाल तख्त एक्सप्रेस बिना रुके निकल गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया वहीं राजकीय रेलवे सहायता पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में काम करते समय लापरवाही और बगल की डाउन लाईन से ट्रेन आना और सिग्नल मैन की लापरवाही मानी जा रही है। वहीं रेलवे ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।