देहरादून । प्रमुख उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने उत्तराखंड पहुंच कर बाबा बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में पूजा-अर्चना की। साथ ही, 12 दिसम्बर को होने वाली अपनी बेटी ईशा के विवाह का निमंत्रण पत्र दिया।
अम्बानी सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान बद्री विशाल को अपनी बिटिया ईशा के विवाह का प्रथम निमंत्रण पत्र भेंट किया। साथ ही 51 लाख रुपये मंदिर को दान दिया। श्री अंबानी ने यहां करीब 35 मिनट तक पूजा की।
बर्फवारी के कारण धाम के मार्गों पर बर्फ होने के कारण वह करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर में पहुंचे। इसके बाद वह केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने करीब एक घण्टे तक पूजा अर्चना की। साथ ही बाबा के चरणों में बिटिया के विवाह का निमंत्रण पत्र भेंट किया। यहां भी उन्होंने 51 लाख रुपये दान स्वरूप भेंट किये।
उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी हर साल बद्री-केदार धाम पहुंचते हैं। इन धामों के प्रति उनमें अगाध आस्था है। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वह यहां दान आदि करते हैं। इससे पहले 24 मई को भी मुकेश अंबानी अपनी होने वाली बहू श्लोका और बेटे आकाश के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे। उन्होंने दोनों धामों में पूजा आदि के लिए दो करोड़ 17 लाख की धनराशि भेंट की थी। इसमें एक करोड़ 66 लाख की धनराशि बद्रीनाथ और 51 लाख की धनराशि केदारनाथ धाम में दान की थी।