Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Partnership with Shikhar Dhawan was crucial, says Rohit Sharma-मुझे खुशी है कि हमने सीरीज कब्जा ली है : रोहित शर्मा - Sabguru News
होम Sports Cricket मुझे खुशी है कि हमने सीरीज कब्जा ली है : रोहित शर्मा

मुझे खुशी है कि हमने सीरीज कब्जा ली है : रोहित शर्मा

0
मुझे खुशी है कि हमने सीरीज कब्जा ली है : रोहित शर्मा
India vs West Indies, 2nd T20I: Partnership with Shikhar Dhawan was crucial, says Rohit Sharma
India vs West Indies, 2nd T20I: Partnership with Shikhar Dhawan was crucial, says Rohit Sharma

लखनऊ। भारतीय कप्तान और अपनी नाबाद शतकीय पारी से मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा ने कहा है कि वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ट्वंटी 20 मैच और सीरीज़ दोनों जीतने में कामयाब रहने पर काफी खुशी और राहत महसूस कर रहे हैं।

भारत ने विंडीज़ को दूसरे ट्वंटी 20 में 71 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। कार्यवाहक कप्तान रोहित ने मैच जीतने के बाद कहा कि यह एक नई पिच थी इसलिये पहले हमने इसे समझने में काफी समय लिया। हम देखना चाहते थे कि यह कैसा कर रही है। हमने अपना समय लिया और फिर खेल की शुरूआत की।

उन्होंने कहा कि जब भी अापको मौका मिलता है आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमें खुशी है कि इस प्रदर्शन के बाद हर कोई खुशी से घर जाएगा अौर हम इसी के लिए खेलते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि हम मैच और सीरीज़ दोनों जीत सके। कप्तान रोहित ने मैच में नाबाद 111 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए और मैन ऑफ द मैच बने।

स्टार बल्लेबाज ने कहा कि सभी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। आप धवन के खेल को जानते हैं वह विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना चाहते हैं। लेकिन हमने कुछ समय लेने का सोचा। शुरूआत में हारी साझेदारी बहुत अहम रही क्योंकि 120 से अधिक रन की साझेदारी हमेशा महत्वपूर्ण होती है और लोकेश राहुल ने बाद में बढ़िया समाप्ति की।

उन्होंने गेंदबाज़ों की भी तारीफ की और कहा कि जसप्रीत बुमराह हमारे मुख्य गेंदबाजों में हैं और हम वनडे की तुलना में ट्वंटी 20 में उनका जैसे इस्तेमाल करते हैं वह अलग है। खलील काे नयी गेंद चाहिये थी और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया। उनकी गेंदबाजी से हमें फायदा भी मिला।

भारतीय क्रिकेटर ने लखनऊ में नए बने स्टेडियम की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टीम ने जिन स्टेडियमों पर अब तक खेला है उनमें से यह काफी बढ़िया स्टेडियमों में है। उन्होंने स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों का भी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।