Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bharat vahini party chief Ghanshyam Tiwari's Roadshow in jaipur-घनश्याम तिवाड़ी ने किया रोड़ शो, सोमवार को भरेंगे नामांकन पत्र - Sabguru News
होम Breaking घनश्याम तिवाड़ी ने किया रोड़ शो, सोमवार को भरेंगे नामांकन पत्र

घनश्याम तिवाड़ी ने किया रोड़ शो, सोमवार को भरेंगे नामांकन पत्र

0
घनश्याम तिवाड़ी ने किया रोड़ शो, सोमवार को भरेंगे नामांकन पत्र
bharat vahini party chief Ghanshyam Tiwari's Roadshow in jaipur

जयपुर। राजस्थान में भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए सांगानेर क्षेत्र में रोड़ शो कर अपनी पार्टी के जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।

भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर भावापा नई पार्टी बनाने वाले तिवाड़ी ने इस दौरान बताया कि वह सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को भावापा प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र भरेंगे।

बाणवाला हाउस से सांगानेर के मुख्य बाजार में वाहिनी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ तिवाडी ने रोड शो के जरिए जनसंपर्क की शुरूआत। तिवाड़ी ने राधावल्लभ मार्ग, त्रिपोलिया बाजार, मालपुरा गेट, चौरडिया पेट्रोल पंप से होते हुए सांगानेर सिटी बस स्टैंड पर समापन कर व्यास मार्ग से पुन: बाणवाला हाउस पहुंचे। इस दौरान प्रदेश वाहिनी अध्यक्ष तिवाड़ी ने अपनी पत्नी पुष्पा तिवाड़ी के साथ ​मिलकर सभी स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि बांसुरी को वोट देकर वाहिनी को विजयी बनाएं।

bharat vahini party chief Ghanshyam Tiwari's Roadshow in jaipur
bharat vahini party chief Ghanshyam Tiwari’s Roadshow in jaipur

कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त जोश

रोड शो के दौरान वाहिनी के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा था। जनसंपर्क के दौरान वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ घनश्याम तिवाड़ी जिंदाबाद के नारों से पूरे सांगानेर बाजार को गूंजा दिया। स्त्री शक्ति वाहिनी की मातृ शक्ति भी पूरे उमंग और उत्साह के साथ वाहिनी को वोट देने की अपील करते हुए नजर आई।

एक कार्यकर्ता ​जो पैरों से विकलांग होने के बावजूद पूरी रैली के दौरान पैदल ही तिवाड़ी के समर्थन में व्यापारियों और आमजन से वोट की अपील करता नजर आया। इस दौरान कई घरों व गलियों से गुजरते हुए छतों से पुष्प वर्षा भी की गई।

रैली के दौरान रामरूप खंडेलवाल, अशोक यादव, प्रभुनारायण कुमावत, राजेश अजमेरा मंडल अध्यक्ष, दयाराम महरिया, रामप्रसाद सोढ़, अनिल पारीक, गोपाल बिवाल, सुंदर लाल चौधरी समेत हजारों कार्यकर्ता इस जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए।

11 बजे भरेंगे नामांकन पत्र

तिवाडी ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने राजस्थान में पहले भाजपा विधायक प्रत्याशी के रुप में पर्चा भरकर शगुन का काम किया था। उसी तरह अब भावापा के प्रत्याशी के तौर पर बारह नवंबर चुनाव के लिए पर्चा भरकर वाहिनी के लिए शगुन का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे वह अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र भरने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।

उल्लेखनीय है कि तिवाड़ी ने आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे के लिए संघर्ष कर रहे एवं हाल में नई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाने वाले खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल से हाथ मिलाया था।