जयपुर। राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाने से नाराज होकर होकर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
पाली जिले के जैतारण से पिछली बार विधायक चुने गए गोयल को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है। इससे नाराज होकर उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी को भेज दिया।
गोयल के इस्तीफा देने से भाजपा को कुम्हार समाज की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। गोयल का इस समाज पर काफी दबदबा रहा है। वह पाली जिले के लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते है।