भीलवाड़ा। राजस्थान में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज भीलवाड़ा जिले की माण्डल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र भरा।
गुर्जर ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपनी नामजदगी का परचा दाखिल किया। इस अवसर पर भीलवाड़ा में भाजपा के चुनाव प्रभारी पुखराज पहाड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड तथा भीलवाड़ा शहर के विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी भी मौजूद थे।
गुर्जर सातवीं बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है। जिसमें वह चार बार मांडल सीट पर विजयी रहे है। गुर्जर माण्डल विधानसभा से कभी दो बार लगातार चुनाव नहीं जीत पाए हैं। वह भैरोसिंह शेखावत की सरकार में खनिज मंत्री तथा पहली वसुंधरा सरकार के समय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री रहे हैं।
उधर उनके प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा होने के बाद गुर्जर के पूर्व सहयोगी रहे उदयलाल भड़ाना (गुर्जर) ने नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ मांडल विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।