नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिन्नी बंसल ने मंगलवार को कंपनी से इस्तीफा दे दिया।
वालमार्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि बंसल ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया है। उनके खिलाफ सीरियस पर्सनल मिसकंडक्ट के आरोम में वालमार्ट और फ्लिपकार्ट की ओर से चल रही जांच के बीच बंसल ने इस्तीफा दिया है। बंसल ने अपने ऊपर लगे आरोपों का हालांकि खंडन किया है।
बयान में कहा गया कि बंसल ने हालांकि आरोपों को सिरे से खारिज किया है लेकिन निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच करने की हमारी जिम्मेदारी है।
उल्लेखनीय है कि वालमार्ट ने इस वर्ष मई में 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट के 77 प्रतिशत शेयर खरीदा था जिससे इस ऑनलाइन रिटेलर कंपनी पर अब उसीका नियंत्रण है।