Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नकवी ने किया हुनर हाट का उदघाटन, जानिए क्या है हुनर हाट - Sabguru News
होम Breaking नकवी ने किया हुनर हाट का उदघाटन, जानिए क्या है हुनर हाट

नकवी ने किया हुनर हाट का उदघाटन, जानिए क्या है हुनर हाट

0
नकवी ने किया हुनर हाट का उदघाटन, जानिए क्या है हुनर हाट
Naqvi inaugurated the Hunar Haat, know what is Munir Haat

नयी दिल्ली 15 नवम्बर :- अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘ हुनर हाट ’ का उदघाटन किया जो 27 नवम्बर तक चलेगा ।
श्री नकवी ने इस अवसर पर कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से देश भर में आयोजित किये जा रहे हुनर हाट दस्तकारों और शिल्पकारों का ‘ एम्पावरमेंट – एम्प्लायमेंट एक्सचेंज ’ साबित हो रहा है । उन्होंने कहा कि इस हुनर हाट में बड़ी संख्या में महिला दस्तकारों सहित देश भर के दस्तकार , शिल्पकार और कारीगर हिस्सा ले रहे हैं ।

देश के अलग अलग हिस्सों के हस्तशिल्प और हैंडलूम के सामान यहां बिक्री के लिए उपलब्ध है । इनमें अज़रख, बाग प्रिंट, बंधेज, बाड़मेर अज़रख और एप्लिक, बिड्रिवेयर, केन और बांस, कालीन, चंदेरी, चनिया चोली, चिकनकारी, कॉपर बेल उत्पाद, ताँबे के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, ड्राई फ्लॉवर, गोटापत्ती, हैंडलूम और होम फर्निशिंग इत्यादि शामिल हैं ।
इसके अलावा जूट क्राफ्ट, लाख पत्थर से बनी चुड़ियाँ, लैक्रवेयर, लिनन उत्पाद, मेटलवेयर, मडवर्क, मल्बेरी सिल्क, पैठनी सिल्क, फूलकारी, पंजाबी जुत्ती, ज़री बैग आदि भी उपलब्ध रहेंगे। पहली बार छत्तीसगढ़ के उत्पाद, जम्मू-कश्मीर के नामदा और चिन्नॉन सिल्क भी उपलब्ध हैं।

श्री नकवी ने कहा कि हाशिए पर पड़ी हुनर की विरासत को मोदी सरकार के हुनर हाट जैसे रोजगारपरक कार्यक्रमों से जबरदस्त हौसला मिला है। देश भर के प्रमुख स्थलों पर आयोजित किये जा रहे हुनर हाट से जहाँ एक तरफ हुनरमंद शिल्पकारों, दस्तकारों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय बाजार मुहैया हुए हैं, वहीँ बड़ी संख्या में उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हुनर हाट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया के संकल्प को साकार करने का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय ब्रांड बन गया है । पिछले एक साल में हुनर हाट एक लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, दस्तकारों, शिल्पकारों एवं उनसे जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सफल रहे हैं। उनका लक्ष्य हुनर हाट के माध्यम से 2019 तक लगभग पांच लाख लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा इससे पहले इलाहाबाद (सितम्बर 2018), दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (2016, 2017), बाबा खड़क सिंह मार्ग (2017, 2018); पुडुचेरी के थीडल बीच (2017, 2018) और मुंबई के इस्लाम जिमखाना, मरीन लाइन्स (2017) में हुनर हाट आयोजित किये गए हैं। आने वाले दिनों में हुनर हाट का आयोजन मुंबई (दिसंबर 2018), बाबा खड़क सिंह मार्ग, दिल्ली (जनवरी 2019) और गोवा (फरवरी 2019) में किया जायेगा।