Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
200 bjp leaders and workers resign from post in jahazpur assembly constituency-जहाजपुर भाजपा के दो सौ नेता और कार्यकर्ताओं का पद से इस्तीफा - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara जहाजपुर भाजपा के दो सौ नेता और कार्यकर्ताओं का पद से इस्तीफा

जहाजपुर भाजपा के दो सौ नेता और कार्यकर्ताओं का पद से इस्तीफा

0
जहाजपुर भाजपा के दो सौ नेता और कार्यकर्ताओं का पद से इस्तीफा

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के जहाजपुर विधानसभा से प्रधान शिवजी राम मीना को भारतीय जनता पार्टी का टिकिट नहीं देने से नाराज कोटड़ी और जहाजपुर के सभी प्रमुख नेता, मंडल अध्यक्ष, पार्षद, सरपंच एवं पंचायत समिति के सदस्य पंच और डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ता आज यहां पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया तथा अपने पदों के सामूहिक इस्तीफें सौंप दिए।

यह निर्णय पूर्व विधायक और वर्तमान प्रधान शिवजी राम मीना की अगुवाई में जहाजपुर में हुई एक बैठक में लिया गया था। इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी मास्टर गोपी चंद मीना भी पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं और नेताओं की मान- मनुहार करने का भरसक प्रयास किया पर कार्यकर्ताओं ने शिवजी राम मीना को प्रत्याशी नहीं बनाने से उनका सत्कार स्वीकार नहीं किया।

इस बैठक में कार्यकर्ता शिवजी राम मीना को निर्दलीय चुनाव लड़ने को मनाने का प्रयास करते दिखाई दिए। भाजपा कार्यकर्ता जहाजपुर से चार बजे भीलवाड़ा पहुंचे तथा ज़िला कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया तथा दबाव बनाने के लिए अपने सामूहिक इस्तीफ़े सौंप दिए।

गौरतलब है मीना बाहुल्य क्षेत्र जहाजपुर विधान सभा के शिवजी राम मीना एक बार जनता दल से तथा दो बार भाजपा से विधायक रहे हैं पर गत विधान सभा चुनाव वे मोदी की सुनामी के बावजूद कांग्रेस के धीरज गुर्जर से पौने पांच हज़ार मतों से हार गए थे।

इसी के कारण भाजपा ने उन्हें इस बार पार्टी का प्रत्याशी नहीं बनाया और किरोड़ीलाल मीना के समर्थक एक अध्यापक गोपी चंद मीना को टिकिट दिया है जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।