Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sandeep Tanwar files nomination as independent candidate for Ajmer North Assembly seat-भाजपा से बगावत कर संदीप तंवर ने निर्दलीय भरा नामांकन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भाजपा से बगावत कर संदीप तंवर ने निर्दलीय भरा नामांकन

भाजपा से बगावत कर संदीप तंवर ने निर्दलीय भरा नामांकन

0
भाजपा से बगावत कर संदीप तंवर ने निर्दलीय भरा नामांकन

अजमेर। विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संदीप तंवर ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर पर्चा दाखिल कर पार्टी को सीधी चुनौती दी है। बीजेपी शहर जिला के पृथ्वीराज मंडल में कोषाध्यक्ष रहे तंवर ने पार्टी के टिकट वितरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना की अनदेखी करना बीजेपी को भारी पडेगा।

पर्चा दाखिल करने से पहले तंवर ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद दोपहर करीब साढे बारह बजे पर्चा दाखिल किया।

संदीप तंवर अजमेर उत्तर सीट के लिए नामांकन दाखिल करते हुए।
संदीप तंवर अजमेर उत्तर सीट के लिए नामांकन दाखिल करते हुए।

अपने तेज तर्रार तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले तंवर ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि माली समाज ही नहीं बल्कि 36 कौम का समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे चुनाव में जीत के इरादे से उतरे हैं और जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उससे साफ है कि मतदान के दिन यही समर्थन वोट के रूप में तब्दील होगा।

बेरोजगारी के लिए रोजगार की व्यवस्था तथा अजमेर को औद्योगिक रूप से विकसित करना मेरा लक्ष्य र​हेगा। जनता किसी के हांकने से नहीं चलती, बल्कि स्वविवेक से फैसला लेती है। मेरे पास वादे नहीं है, काम करने की क्षमता है। सेवा कार्य मेरे जीवन का ध्येय रहा है और रहेगा।