अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से आज कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
डॉ. शर्मा वर्तमान में सांसद है और गत उपचुनाव में केकड़ी क्षेत्र से 34 हजार से ज्यादा की बढ़त लेकर विजयी हुए थे। ब्राह्मण वोटों का यहां वर्चस्व है। शर्मा ने जुलूस के रूप में केकड़ी उपखंड कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पेश किया।
उनके साथ अजमेर डेयरी के सदर रामचन्द्र चौधरी उपस्थित रहे। फिलहाल इस क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
अजमेर की ही नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से रामस्वरुप लांबा ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया एवं सरिता गैन तथा भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि लांबा दिवंगत किसान नेता सांवरलाल जाट के पुत्र है और इसी वर्ष संसदीय उपचुनाव में कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा के हाथों हार चुके हैं।