Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
One killed and 106 injured in violent French riots over fuel taxes-फ्रांस में पेट्रोल, डीजल की महंगाई को लेकर प्रदर्शन, एक की मौत, 106 घायल - Sabguru News
होम World Europe/America फ्रांस में पेट्रोल, डीजल की महंगाई को लेकर प्रदर्शन, एक की मौत, 106 घायल

फ्रांस में पेट्रोल, डीजल की महंगाई को लेकर प्रदर्शन, एक की मौत, 106 घायल

0
फ्रांस में पेट्रोल, डीजल की महंगाई को लेकर प्रदर्शन, एक की मौत, 106 घायल
One killed and 106 injured in violent French riots over fuel taxes
One killed and 106 injured in violent French riots over fuel taxes
One killed and 106 injured in violent French riots over fuel taxes

पेरिस। फ्रांस में पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर हुए प्रदर्शनों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 106 से अधिक घायल हो गए।

फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफे केस्टनर ने कहा कि फ्रांस में पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर शनिवार को हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 106 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

केस्टनर ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक प्रदर्शनों में 2,44,000 लोगों ने हिस्सा लिया। इन प्रदर्शनों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 106 से अधिक घायल हो गये। इनमें से पांच प्रदर्शनकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान 52 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इससे पहले स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन में 47 लोगों के घायल होने की जानकारी दी जा रही थी। स्थानीय समाचार चैनल बीएफएमटीवी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम किया। कारों द्वारा जमा भीड़ को कुचले जाने की घटना में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी और कई घायल हो गये।

फ्रांस में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद लोगों का गुस्सा प्रदर्शन के रूप में फूट पड़ा। फ्रांस में इस वर्ष डीजल की कीमतों में 23 प्रतिशत और पेट्रोल की कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।