श्रीनगर 19 नवंबर :- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। उपद्रवियों ने कथित तौर पर गत दो दोनों में यहां पर दो पंचायत घरों में आग लगाई थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा के हतमुल्ला स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार की रात आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर अलग-अलग क्षेत्रों से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची अौर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबूू पाया। दमकलकर्मियों के घटना स्थल तक से पहले आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि आग की वजह से विद्यालय की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि कुपवाड़ा के लादेरन तथा नुत्नुसा में बदमाशों ने शुक्रवार तथा शनिवार को दो पंचायत घरों में आग लगी दी थी। यहां पर 17 नवंबर को हुए पंचायत चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था।