Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
sara ali khan bimari - एक्ट्रेस सारा अली खान हुई भयानक बीमारी का शिकार - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood एक्ट्रेस सारा अली खान हुई भयानक बीमारी का शिकार

एक्ट्रेस सारा अली खान हुई भयानक बीमारी का शिकार

0
एक्ट्रेस सारा अली खान हुई भयानक बीमारी का शिकार
Actress Sarah Ali Khan was the victim of horrible disease

मुंबई :- एक्ट्रेस सारा अली खान जिन्होंने बॉलिवुड फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था हाल में ही सारा ने यह कहकर सबको चौंका दिया की उन्हें PCOD नाम की बीमारी है। PCOD की वजह से 96 किलो की हो गईं थीं सारा एक टॉक शो में सबके सामने सारा ने स्वीकार किया कि उन्हें PCOD यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज है।

क्या है PCOD?

मैक्स अस्पताल की सीनियर गाइनैकॉलजिस्ट डॉ. नीरा अग्रवाल के मुताबिक, PCOD के दौरान लड़कियों या महिलाओं के ओवरी में हर महीने एग्स जरूरत से ज्यादा बनने लगते हैं। मेंस्ट्रुअल साइकल बिगड़ने से ओवरी में एक्स्ट्रा एग्स जमा होने लगते हैं जो सिस्ट के रूप में बन जाते हैं और इन्हें ऑपरेशन करके हटाया भी जाए तो सिस्ट फिर बन जाता है। इसलिए दवाओं पर निर्भर रहना पड़ता है।

PCOD के भयानक लक्षण :-
इस बीमारी के विशिष्ट लक्षणों के बारे में बात करें तो वजन बढ़ना, थकान, शरीर पर जगह-जगह अवांछित बाल उगना, बाल पतले होना, बांझपन, मुंहासे, पेल्विक पेन, सिर दर्द, नींद की समस्या और मूड स्विंग आदि शामिल हैं। ज्यादातर लक्षण युवावस्था के तुरंत बाद शुरू होते हैं और वे देर से किशोरों और प्रारंभिक वयस्कता में भी विकसित हो सकते हैं।

इस बीमारी से चेहरे पर मेल हॉर्मोन बढ़ने आ जाते हैं बाल यह बीमारी बहुत ही खतरनाक मानी जाती है

योग से PCOD होगी ठीक!
गुड़गांव के एक हेल्थ क्लीनिक कर्मा स्पार्क का दावा है कि वहां अब तक करीब 50 महिलाओं की PCOD की बीमारी योग के द्वारा ठीक की जा चुकी है।