नार्थ साउंड (एंटीगा)। भारतीय महिलाओं ने आश्चर्यजनक रूप से अपने आखिरी आठ विकेट मात्र 23 रन जोड़कर गंवाए और उन्हें आईसीसी महिला ट्वंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट की हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम का इस हार के साथ इंग्लैंड से पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल की हार का बदला चुकाने और विश्व कप जीतने का सपना टूट गया।
भारतीय टीम प्रबंधन का इस मैच में सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को एकादश से बाहर रखना भारी पड़ा जो अपने घुटने की चोट से उबर चुकी थीं। भारतीय टीम एक समय 13.5 ओवर में दो विकेट पर 89 रन की सुखद स्थिति से 19.3 ओवर में मात्र 112 रन पर ढेर हो गई। एकदिवसीय विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली।
इंग्लैंड का सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में में गत चैंपियन वेस्ट इंडीज को 71 रन के बड़े अंतर से पराजित किया।
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड की महिलाएं हर लिहाज से भारतीय महिलाओं पर बीस साबित हुईं। वर्ष 2009 में आखिरी बार ट्वंटी-20 विश्व कप जीतने वाले इंग्लैंड ने चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया जहां रविवार को उसका मुकाबला तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। इंग्लैंड तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगा।