मेलबोर्न। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को दूसरा ट्वंटी 20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच बिना किसी परिणाम रद्द समाप्त हो गया। इसी के साथ मेजबान आस्ट्रेलियाई टीम की तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बरकरार है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का मौका दिया जिसने लड़खड़ाहट भरी शुरूआत की और 19वें ओवर तक सात विकेट खोकर 132 रन बनाए। तब तक भारतीय टीम मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पिछली हार का बदला चुकता कर सीरीज में बराबरी हासिल करने की स्थिति में दिख रही थी लेकिन फिर बारिश ने दस्तक दी और मैच को रोक देना पड़ा।
काफी देर तक जारी तेज़ बारिश से ग्राउंड काफी गीला हो गया और मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। इसी के साथ मैच बिना परिणाम समाप्त हो गया। दोनों टीमें अब सिडनी में रविवार को खेले जाने वाले आखिरी मैच में निर्णायक परिणाम के लिए उतरेंगी।