Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gujarat: Accused who supplied bombs used in 2007 Ajmer dargah blast arrested-गुजरात एटीएस ने अजमेर दरगाह बम धमाके के आरोपी को पकड़ा - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad गुजरात एटीएस ने अजमेर दरगाह बम धमाके के आरोपी को पकड़ा

गुजरात एटीएस ने अजमेर दरगाह बम धमाके के आरोपी को पकड़ा

0
गुजरात एटीएस ने अजमेर दरगाह बम धमाके के आरोपी को पकड़ा
Gujarat: Accused who supplied bombs used in 2007 Ajmer dargah blast arrested
Gujarat: Accused who supplied bombs used in 2007 Ajmer dargah blast arrested
Gujarat: Accused who supplied bombs used in 2007 Ajmer dargah blast arrested

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने अजमेर दरगाह बम धमाके के दो लाख रूपये के इनामी एक आरोपी को  राज्य के भरूच जिले के धार्मिक स्थल शुक्लतीर्थ से रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

एटीएस के एसपी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि गुजरात के ही खेड़ा जिले के ठसरा निवासी सुरेश दामोदर नायर ने 11 अक्टूबर 2007 को दरगाह परिसर में हुए धमाके के लिए कथित तौर पर बमों की आपूर्ति की थी और वह स्वयं भी मौके पर मौजूद रहा था। उस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हुए थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सुरेश की गिरफ्तारी पर दो लाख रूपए का इनाम रखा था। गुप्त सूचना थी कि वह शुक्लतीर्थ आने वाला है और लंबे समय से इसके लिए एटीएस ने जाल बिछा रखा था।

रविवार को वह जैसे ही यहां पहुंचा उसे पकड़ लिया गया। उसे एनआईए को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि इस मामले के कुछ अभियुक्तों को अदालत ने पहले ही उम्रकैद की सजा सुना रखी है।