Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन रोबोट्स जो बेहद ही खूबसूरत दिखते है - Sabguru News
होम Latest news दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन रोबोट्स जो बेहद ही खूबसूरत दिखते है

दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन रोबोट्स जो बेहद ही खूबसूरत दिखते है

0
दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन रोबोट्स जो बेहद ही खूबसूरत दिखते है
WORD-TOP-FIRST-ROBOT-GIRLS-HINDI

सबगुरु न्यूज़ टेक्नोलॉजी : बदलते वक्त के साथ हर रोज वैज्ञानिकों द्वारा लेने आविष्कार किए जा रहे हैं दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एलएस रोबोट बनाने की होड़ सी मची हुई है

दुनिया के सबसे मशहूर रोबोट

WORD-TOP-FIRST-ROBOT-GIRLS-HINDI
WORD-TOP-FIRST-ROBOT-GIRLS-HINDI

अब वैज्ञानिक एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे स्मार्ट रोबोट बनाने में सक्षम है जो कि बिल्कुल इंसानों की तरह ही दिखते हैं और उनकी सोच समझ कर लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं

पूरी दुनिया भर के वैज्ञानिकों 5 ऐसे चुनिंदा हूमन रोबोट के बारे में जिन्हें देखकर आप पूरी तरह कंफ्यूज हो सकते हैं यह सच में कोई मशीन है या फिर इंसान तो चलिए शुरू करते हैं यह है :-

एरिका | ERICA : जो कि एक जापानी रोबोट है इसे जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बनाया है लोगों से बात कर सकती है और उनकी शक्ल याद रख सकती है जिससे कि दोबारा मिलने पर आसानी से पहचान सकती है यही नहीं उनकी आवाज से पहचान सकती है। एरिका बहुत ही खूबसूरत है, लोगो को यह आवाज से भी पहचान सकती है, इसे कार्टून देखना पसंद है।

ERICA-ROBOT top famous robots in the world in hindi
ERICA-ROBOT top famous robots in the world in hindi

मार्क वन | MARK ONE : जिसे हांगकांग की एक कंपनी ने बनाया है यह भी एक बहुत ही खूबसूरत रोबोट है यह अपने हाथ पर और सिर भी हिला सकती है इसे सिलिकॉन की मदद से बनाया गया है जिससे कि यह बिल्कुल असली लड़की जैसी लगती है इसके 70% बॉडी पार्ट को 3D प्रिंटर के पार्ट से बनाया गया है। यह भी लोगों से बात करने और अपने विचारों से साझा करने में सक्षम है।

MARK-ONE-ROBOT top famous robots in the world in hindi
MARK-ONE-ROBOT top famous robots in the world in hindi

जेमिनाइड डीके | GEMINOID DK : यह रोबोट इतना असली लगता है कि कुछ लोग इसे असली इंसान समझ लेते हैं वह सोचते हैं कि यह रोबोट बनने का नाटक कर रहा है यह बहुत ही शानदार रोबोट है जिसे टोक्यो की एक कंपनी को-करो ने बनाया है इसे कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ऑपरेट किया जाता है जेमिनाइड डीके अपने सामने वाले व्यक्ति के फेस एक्सप्रेशन को भी कॉपी कर सकता है इसे बनाने वाले साइंटिस्ट ने इसे अपनी शक्ल दी है।

GEMINOID-DK top famous robots in the world in hindi
GEMINOID-DK top famous robots in the world in hindi

जिआ-जिआ | JIA-JIA :  जो कि एक चीनी रोबोट है इसकी खूबसूरती और इतनी खूबसूरत है कि जहां भी जाती है जाती लोग इसके दीवाने हो जाते है। यह इतनी असली लगती है की यदि इसे महिलाओं की भीड़ में छोड़ दिया जाये तो पता नहीं चलेगा की को असली है और कोन नहीं।

JIA-JIA-ROBO top famous robots in the world in hindi
JIA-JIA-ROBO top famous robots in the world in hindi

सोफिया | SOFIA : हांगकांग की कंपनी हेनसन रोबोटिक्स ने बनाया है जो कि 21वी सदी का बहुत ही बड़ा आविष्कार है सोफिया को आज तक की हाईएस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेस्बो गोट द्वारा बनाई गई है।

SOPHIA ROBOT top famous robots in the world in hindi
SOPHIA ROBOT top famous robots in the world in hindi

सोफिया को इंसानों से बात करने और उनके साथ काम करने के लिए बनाया गया है सोफिया की खास बात यह है कि यह लोगों से बात करते हुए उनके एक्सपीरियंस से सीखती चली जाती है और अगली बार किसी व्यक्ति से बात करते समय इन बातों का ध्यान रखती है सोफिया की यही सीखने की क्षमता इसे दिन भर दिन भी स्मार्ट बनाती जा रही है दुनिया के कई देशों के लिए लोगों के सवालों के जवाब दिए हैं।