काबुल। अफगानिस्तान स्थित ब्रिटेन की एक सुरक्षा कंपनी के परिसर में हुए विस्फोट में पांच हमलावरों में 15 लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाजीब दानिश ने बताया कि बुधवार को यह घटना काबुल से पूर्वी अफगानिस्तान की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर औद्योगिक पार्क के निकट स्थित ब्रिटेन की सुरक्षा अनुबंध कंपनी समूह जी4एस के पास हुई।
एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया जबकि अन्य हमलावरों ने इलाके में तैनात सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में 10 लोगों की मौत हो गयी और पांच हमलावरों की मौत हो गई।
आतंकवादी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मीडिया को बताया कि उसके एक आत्मघाती हमलावर ने कंपनी परिसर के पास विस्फोटकों से लदी कार में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से जेनेवा में आयोजित सम्मेलन में तालिबान के साथ शांति समझौते की अपील के बाद विस्फोट की यह घटना घटी।