नयी दिल्ली । अरविन्द सक्सेना ने आज नयी दिल्ली में एक समारोह में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। आयोग के सबसे वरिष्ठ सदस्य प्रो. प्रदीप कुमार जोशी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सक्सेना 08 मई 2015 को सदस्य के रूप में आयोग में शामिल हुये थे और बाद में उन्हें 20 जून 2018 को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र तथा आईआईटी दिल्ली से सिस्टम मैनेजमेंट में एम.टेक सक्सेना सिविल सेवाओं के लिए चुने गये और 1978 में भारतीय डाक सेवा में शामिल हुये। उन्होंने 1988 में भारतीय डाक सेवा छोड़ दी और मंत्रिमंडल सचिवालय के ‘रिसर्च एंड
एनालिसिस विंग’ में शामिल हुये जहाँ उन्हें नेपाल, चीन तथा पाकिस्तान सहित पड़ोसी देशों में रणनीतिक विकास के अध्ययन में विशेषज्ञता प्राप्त हुई। उन्हें 2005 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया और उनके उदाहरणीय कार्य तथा सेवा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा विशिष्ट सेवा पुरस्कार (2012) दिया गया।